लुका-छुपी खेलते दो डाॅगी का क्यूट Video हुआ वायरल, आप भी देखिए
Viral Video: वायरल वीडियो में दो कुत्ते आपस में लुका-छिपी खेलते नजर आ रहे हैं जो देखने में बहुत प्यारा लगता है. इस वीडियो पर नेटीजेंस अपना प्यार बरसा रहे हैं.
Trending Video: जानवरों के वीडियो (Animals Video) देखना लाखों ऑनलाइन यूजर्स बहुत पसंद करते हैं और अगर आप भी ऐसे वीडियो के प्रशंसक हैं तो आपको ये वीडियो बिलकुल मिस नहीं करना चाहिए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दो कुत्ते लुका-छिपी खेलते (Pet Dogs Play Hide & Seek) नजर आ रहे हैं जो बेहद क्यूट है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दो पालतू कुत्ते आपस में लुका-छिपी खेलते नजर आ रहे हैं. ये सब देखना सच में बहत प्यारा लगता है. इस वीडियो को डैनी डेरेनी आईडी से ट्विटर पर साझा किया गया है और अब तक इसे 63k से अधिक बार देखा जा चुका है.
वीडियो देखिए:
Just two dogs playing hide and seek with each other.
— Danny Deraney (@DannyDeraney) October 8, 2022
Dogs are the best people.
🎥 Imgur pic.twitter.com/iWCri93voE
कुत्तों ने खेला हाइड एंड सीक
वीडियो में एक प्यारा सा कुत्ता एक कमरे के अंदर छिपा हुआ देखा जा सकता है जो अपने दोस्त के आने और उसे ढूंढने का इंतजार कर रहा है. वह वहां थोड़ी देर इंतजार करता है और दूसरे कुत्ते पर नजर रखने के लिए जाता है. फिर दूसरा कुत्ता आखिरकार यह पता लगा ही लेता है कि उसका दोस्त कहाँ छिपा है.
वायरल हुआ दिलचस्प वीडियो
इन दोनों को लुका छिपी खेलते देख आपका दिन बन जायेगा. वीडियो में बस दो कुत्ते आपस में लुका-छिपी (Hide & Seek) खेल रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, " कुत्ते सबसे अच्छे लोग होते हैं." इस वीडियो ने लाखों यूजर्स का दिल पिघला दिया है और यूजर्स ने भी कॉमेंट बॉक्स को दिल वाले एमोजिस से भर दिया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: सांप को पानी पिलाते आदमी को देख छूटा लोगों का पसीना, हैरान कर रहा Video
मिट्टी के टीले पर खेलते हाथी के बच्चों का Video वायरल, आप भी देखकर मुस्कुराएंगे