पिंजरे में बंद पालतू शेर अचानक हुआ खूंखार! खाना देने गए शख्स पर कर दिया हमला, देखें खतरनाक वीडियो
Viral Video: एक शख्स कथित रूप से एक “पालतू” शेर की पिटाई कर रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसने पिंजरे के अंदर एक अन्य शख्स पर हमला करने का प्रयास किया था.
Trending Video: शेर जंगल का राजा होता है. इसे ये लकब इसलिए ही मिला है क्योंकि ये बेहद खूंखार और खतरनाक होता है. शेर से कई गुना बड़े जानवरों में भी इसका खौफ देखते ही बनता है और जंगल में कोई इससे पंगा नहीं लेता. तो वहीं दूसरी ओर दुनिया के कई देशों में लोग शेर को पालतू बनाकर घरों में रखते हैं. ऐसे में पालतू बनाकर रखने पर भी शेर का जंगली पना कई बार सामने आ ही जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पालतू शेर ने एक शख्स पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि शख्स शेर के मालिक के साथ पिंजरे में खाना डालने आया था. वीडियो देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे.
अचानक खूंखार हुआ शेर
वायरल वीडियो में एक शख्स पर शेर ने पिंजरे में हमला कर दिया है जिसके बाद शख्स जोर जोर से चीखता हुआ दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि शख्स पिंजरे में शेर के मालिक के साथ गया था और शेर ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान शेर ने शख्स के पैर को अपने पंजो में जकड़ कर उसकी जांघों पर काट लिया जिससे शख्स बुरी तरह से चीखने लगा और उसके पसीने आ गए. ये तो तय कि अब शख्स कभी शेर को हल्के में नहीं लेगा. इस दौरान शेर का मालिक शख्स को शेर से छुड़ाने के लिए जी जान लगाता दिख रहा है.
View this post on Instagram
शख्स ने शेर की डंडे से की पिटाई!
दरअसल, एक शख्स कथित रूप से एक “पालतू” शेर की पिटाई कर रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जिसने पिंजरे के अंदर एक अन्य शख्स पर हमला करने का प्रयास किया था. इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. अब वायरल हो रहे इस रील वीडियो को पाकिस्तान के एक कंटेंट क्रिएटर मियां अजहर ने शेयर किया है, जो लगातार शेरों, बाघों और सरीसृपों के साथ खेलते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को Mian Azhar Mahmood नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 44.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई शेर तो शेर है, तू क्यों पिंजरे में घुसा. एक और यूजर ने लिखा....ले आ गया स्वाद, और घुस शेर के पिंजरे में. तो वहीं एक और शख्स ने लिखा...भाई माना की वो बिल्ली है, लेकिन काफी बड़ी बिल्ली है, उससे बचके.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग