दिल्ली एनसीआर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, लेकिन यहां 10-15 के बीच AQI, जानें कैसे हुआ संभव
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दंपत्ति ने 15000 से अधिक पौधे लगाने का अभियान चलाया. इसके अलावा इन पौधों के साथ सोलर प्लांट लगाया है. इस कारण उस क्षेत्र के हवा की क्वॉलिटी 10-15 के बीच बनी रहती है.
Delhi Viral Couple: दिल्ली की हवा बद से बदतर हो चुकी है. इस महीने प्रदूषण अपने चरम पर होता है. दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर जगहों पर प्रदूषण का स्तर 300 पार कर गया है. राष्ट्रीय राजधानी के लोग प्रदूषण के सामने हथियार डाल रहे हैं, लेकिन इस बीच अच्छी खबर सामने आ रही है. सेनिक फॉर्म के पीटर सिंह और नीनो कौर ने प्रदूषण का स्तर 10-15 के बीच करके रखा है.
पीटर सिंह और नीनो कौर ने लगाए 15000 से अधिक पौधे
लेकिन अब सवाल है कि पीटर सिंह और नीनो कौर ने प्रदूषण का स्तर 10-15 के बीच कैसे रखा है? इसके लिए लिए पति-पत्नी ने क्या काम किए हैं? दरअसल आपको जानकर हैरानी होगी कि इस दंपत्ति ने 15000 से अधिक पौधे लगाने का अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें-
इसके अलावा इन पौधों के साथ सोलर प्लांट लगाया है. पीटर सिंह और नीनो कौर ने उन पौधों का चुनाव किया है जो प्रदूषण के खिलाफ लड़ने में सक्षम है.
ये भी पढ़ें-
इस शादी में लगा गजब का कैमरा! शीशे से खिंचिए तस्वीर और तुरंत फोटो घर ले जाइए, वीडियो हो रहा वायरल
पीटर सिंह और नीनो कौर का घर सोलर पॉवर से है लैस
इसके अलावा पीटर सिंह और नीनो कौर का घर सोलर पॉवर से भरा है. दरअसल दोनों दंपत्ति अपने घरेलू काम के लिए महज सोलर पॉवर का इस्तेमाल करते हैं. इससे कार्बन फूटप्रिटों को घर के आसपास पनपने का मौका नहीं मिलता है. सोशल मीडिया पर पीटर सिंह और नीनो कौर चर्चा का विषय बने हुए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दिल्लीवासियों को पीटर सिंह और नीनो कौर की तरह प्रदूषण को मिशन के तौर पर लेना होगा. अगर दिल्ली के लोग ऐसा करते हैं तो दिल्ली को प्रदूषण की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-
बड़े खतरनाक लोग हैं! शख्स ने बना डाला आइसक्रीम वड़ापाव, वीडियो देखकर छाती पीटने लगे यूजर्स