(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महंगाई की मार के बीच पेट्रोल पंप के मालिक ने उठाया ऐसा कदम, तेल लेने के लिए अब पूरी करनी होगी ये शर्त
देश में बीते 17 दिनों में पेट्रोल के दामों में 10 रुपये की बढ़ोत्तरी देखी गई है. इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने 50 रुपये से कम का पेट्रोल देने से मना कर दिया है.
वर्तमान समय में एशिया महाद्वीप के हालात सही नहीं चल रहे हैं. भारत के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका राजनीतिक और आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हैं. इस बीच श्रीलंका में तो ऐसे हालात हो गए हैं कि पेट्रोल की किल्लत के बीच पेट्रोल पंप पर सेना को सुरक्षा में तैनात कराया गया है. वहीं हमारे देश में भी बीते 17 दिनों में पेट्रोल के दामों में 10 रुपये का इजाफा देखा गया है.
भारत में पेट्रोल के दाम भले ही शतक लगा चुके हैं, लेकिन यह आसानी से मुहैया हो जा रहा है. फिलहाल अभी तक महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को पेट्रोल लेने के लिए अब एक छोटी सी शर्त को मानते देखा जा रहा है. दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक पेट्रोल पंप के मालिक ने पचास रुपये से कम का पेट्रोल बेचने से साफ मना कर दिया है.
Maharashtra | A petrol pump in Nagpur refuses to sell petrol below Rs.50
— ANI (@ANI) April 6, 2022
It's not viable to operate machines for giving such a small quantity of petrol as they consume high electricity. We took this decision to avoid a scuffle with people: Ravishankar Pardhi, Petrol Pump owner pic.twitter.com/NXOay5flOf
पेट्रोल पंप मालिक रविशंकर पारधी का कहना है कि 'लोग 20-30 रुपये का पेट्रोल मांगते हैं और जो मशीनें हैं वो काफी तेज चलती हैं. जब कर्मचारी नोजल उठाएगा तो उठाते ही 20-30 रुपये का पेट्रोल पूरा हो जाता है जिसके कारण लोग झगड़ा करते हैं, तो हमने बिजली की बचत और झगड़े कम करने के लिए ये फैसला लिया है.'
लोग 20-30 रुपए का पेट्रोल मांगते हैं और जो मशीनें हैं वो काफी तेज चलती हैं। जब कर्मचारी नोजल उठाएगा तो उठाते ही 20-30 रुपए का पेट्रोल पूरा हो जाता है जिसके कारण लोग झगड़ा करते हैं, तो हमने बिजली की बचत और झगड़े कम करने के लिए ये फैसला लिया है: रविशंकर पारधी, पेट्रोल पंप मालिक pic.twitter.com/qcunoCDfRd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2022
इसे लेकर बतौर पेट्रोल पंप के मालिक की ओर से पंप पर पोस्टर भी लगाएं गए हैं. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. दरअसल हमारे देश में पेट्रोल के दाम बढ़ने पर भी ज्यादातर लोग रोजाना के काम-काज के लिए 20 से 30 रुपये का पेट्रोल डलवाते देखे जाते हैं. जिससे की पेट्रोल डाल रही मशीन को चलाने में खर्च हो रही बिजली की खपत ज्यादा होती है.
इसके साथ ही देखा गया है कि दाम बढ़ने पर कम दाम का पेट्रोल डलवाने पर लोगों को असंतुष्टि रहती है और कई बार लोगों की पेट्रोल पंप के कर्मचारियों संग बहस भी होते देखी गई है. जिसे रोकने के लिए पंप के मालिक ने यह तरीका निकाला है.
इसे भी पढ़ेंः
इंसानों की तरह हंसती दिखी चीड़िया, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
खतरों का खिलाड़ी बनने के शौकीन शख्स ने मगरमच्छ के ऊपर बैठ किया डांस, रोंगटे खड़े कर देगा Video