Watch: क्या इस तरह भी होती है पेट्रोल की चोरी? मजाक में बना यह वीडियो आपको करेगा अलर्ट
Viral Video : सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि किस तरह इन जगहों पर पेट्रोल और डीजल चोरी की घटनाएं होती हैं. यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है.
![Watch: क्या इस तरह भी होती है पेट्रोल की चोरी? मजाक में बना यह वीडियो आपको करेगा अलर्ट petrol pump video, staff stealing petrol, Watch this full funny video Watch: क्या इस तरह भी होती है पेट्रोल की चोरी? मजाक में बना यह वीडियो आपको करेगा अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/ffa31d4042c118b91beb7a794a1d6c0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video : देश में पेट्रोल (Petrol), डीजल (Diesel) की बढ़ती कीमतों के बीच इसके चोरी के मामले भी बढ़ने लगे हैं. आए दिन हमें ऐसी खबरें भी मिलती रहती हैं. चोरी के ऐसे मामले पेट्रोल पंप पर भी नजर आते हैं. यहां पेट्रोल पंपकर्मियों की मिलीभगत से पेट्रोल और डीजल की चोरी की जाती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आपको पंप पर चुना लगता है.
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) का सीन है. पंप पर एक बाइक सवार आता है और कर्मचारी से 40 रुपये का पेट्रोल (Petrol) डालने को कहता है. वह स्टाफ को रुपये भी देता है. कर्मचारी उसे कहता है कि सामने देखते रहो कि सही से तेल जा रहा है या नहीं. इसके बाद कर्मचारी तेल डालने के लिए नोजल को उसकी बाइक में डालता है. बाइक वाला स्क्रीन पर देखता रहता है. इस बीच पेट्रोल पंप कर्मचारी का एक साथी वहां आता है और नोजल का मुंह अपनी बोतल में डाल देता है. इसके बाद पेट्रोल उसकी बोतल में भर जाता है.
ये भी पढ़ें : Watch: दोस्तों ने दुल्हन को दिया महज 5 रुपये का गिफ्ट, लेकिन आज के वक्त में है काफी कीमती
लोग हो रहे जागरूक
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह घटना सबसे जुड़ी है, ऐसे में लोग इसे जागरूक करने वाला वीडियो बता रहे हैं. इस वीडियो को यूट्यूब (Youtube) पर शेयर किया गया है और अब तक इस वीडियो को करीब 86 लाख बार देखा जा चुका है. इसे लाखों बार शेयर भी किया गया है.
ये भी पढ़ें : Watch: जयमाला की स्टेज पर अचानक पहुंचा शख्स और करने लगा ऐसी हरकतें, दूल्हा-दुल्हन रह गए हक्के-बक्के
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)