(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जेब में रखे फोन ने बचाई यूक्रेनी सैनिक की जान, फोन में गोली धंसी होने का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक यूक्रेनी सैनिक अपने फोन को दिखाता हुआ नजर आता है. फोन में गोली धंसी हुई होती है.
रूस और यूक्रेन के बीच लगभग दो महीने से जंग जारी है. 24 फरवरी से शुरू हुआ युद्ध अभी तक किसी अंत की ओर बढ़ता हुआ नज़र नहीं आ रहा है. दोनों ही देश डट कर एक दूसरे का सामना कर रहे हैं. जहां रूस यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर चुका है. वहीं यूक्रेन ने भी अपने कुछ इलाके रूस के कंट्रोल से वापस ले लिए हैं. इंटरनेट पर दोनों ही देशों की विनाशकारी जंग की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं. कुछ दिनों से एक हैरान करने वाला वीडियो खूब देखा जा रहा है. वीडियो में एक यूक्रेनी सैनिक अपनी पॉकेट में रखे फोन को बाहर निकालकर दिखाता हुआ नज़र आता है. सैनिक के फोन में गोली धंसी हुई होती है. फोन में गोली लगने के कारण सैनिक की जान बच जाती है.
वायरल वीडियो को कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दो यूक्रेनी सैनिक आपस में बात कर रहे हैं. दोनों अपनी भाषा में एक दूसरे का हाल पूंछते हैं. तभी एक सैनिक अपनी पॉकेट में रखा फोन निकलाकर दूसरे सैनिक को दिखाता है. फोन के पिछले हिस्से में एक गोली धंसी हुई नज़र आती है. यूक्रेनी सैनिक बताता है कि जंग के दौरान उसके फोन में 7.62 एमएम की गोली लगी है. अगर फोन जंग के वक्त उसकी जेब में नहीं होता तो शायद उसकी जान भी चली जाती. आप भी देखें ये हैरान करने वाला वीडियो.
यहां देखें वीडियो:
इस वायरल वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. कई प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो वायरल है. यूट्यूब पर ही इस वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चका है. बता दें कि ये वीडियो Raw Ukraine Videos नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें:
बिल्ली के साथ खेल रहा था डॉगी तभी हो गई एक गलती, दोस्त को बचाने आया छोटा उस्ताद