लिट्टी है या उल्का पिंड... महिला ने पहली बार बनाया लिट्टी-चोखा, तस्वीर देख यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन
Viral Litti News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें महिला की बनाई लिट्टी को आग की तरह लाल चमकते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स इसे उल्का पिंड बता रहे हैं.
Viral Litti News: इन दिनों खाने के शौकीन लोगों की तादाद सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ रही है. जिसका नतीजा यह है कि हमें आए दिन किसी ना किसी फूड ब्लॉगर को अनोखी तरह की डिश का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने लाते देखा जा रहा है. फिलहाल खाने के शौकीनों के साथ ही खाना बनाने के कुछ शौकीन लोग इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिनके वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है.
हाल ही में एक ऐसी ही खाने की शौकीन महिला की बनाई कई डिश की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखी गई. जिसे देख यूजर्स का दिमाग ही चकरा गया. दरअसल यह देखा गया है कि खाना बनाने का शौक होने पर कुछ लोग जो उसे पहली बार बनाते हैं कुछ ना कुछ गड़बड़ कर बैठते हैं और अजीबोगरीब चीज बना बैठते हैं. वायरल हो रही तस्वीर को देख कर भी यहीं अंदाजा लगाया जा रहा है.
Making litti chokha for the first time today. ☺️ pic.twitter.com/DTuZeleb9V
— Sheetal ✍ शीतल ✍ شیتل (@ssoniisshh1) March 13, 2023
आग के गोले की तरह चमक रही लिट्टी
दरअसल ट्विटर पर शीतल नाम की एक महिला ने अपने अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसके साथ उसने कैप्शन में लिखा कि वह पहली बार लिट्टी चोखा बना रही है. वहीं तस्वीर में दिख रही लिट्टी आग के गोले की तरह लाल चमकती नजर आ रही है. जो किसी उल्का पिंड जैसी ही नजर आ रही है. तस्वीर में दिख रही लिट्टी को किचन टॉवल पर रखा गया है. जो आग के अंगारे की तरह दिख रही है.
यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन
फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसे खबर लिखे जाने तक 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने तस्वीर को देख कमेंट कर लिखा 'ये तो उल्का पिंड लग रहा है'. अन्य यूजर ने कमेंट कर इसे सूर्य और मंगल ग्रह तक बता दिया है. एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा 'मैम आपकी लिट्टी फट कर खुदका सोलर सिस्टम बनाने की राह पर है'.
यह भी पढ़ेंः Video: सिलेंडर से मुंह में गैस भरकर आग लगाने की कोशिश कर रहा शख्स, यूजर्स ने बताया पागलपन