North Korean Soldier Photo: उत्तर कोरिया के एक सैनिक की अलग ड्रेस पहने तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी पैदा कर दी है. यूजर उसे अलग-अलग नामों से पुकार रहे हैं. कोई 'सुपर हीरो' बता रहा है तो कोई 'रॉकेट मैन' कह रहा है. लेकिन यूजर की उत्सुकता इस बात को लेकर है कि आखिर 30 सैनिकों के बीच अलग रंग की वर्दी पहने ये जवान कौन है. वायरल हो रही तस्वीर में जवानों के साथ किम जोंग भी दिख रहा. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?
किम जोंग उन के साथ खड़ा ये शख्स कौन है?
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) 30 सैनिकों के साथ फोटो खिंचवा रहा है. फोटो सेशन की कार्रवाई के बीच एक शख्स सबसे अलग पोशाक में खड़ा है. ये फोटो सेशन हथियारों की प्रदर्शनी के दौरान का है. उत्तर कोरिया ने अगले दिन कार्यक्रम की तस्वीर का प्रकाशन किया. फोटो में देखा जा सकता है कि सभी सैनिकों की वर्दी एक जैसी है. सभी सैनिक हल्के हरे रंग की वर्दी पहने हुए हैं, जो उत्तर कोरिया की सैन्य वर्दी का सबसे आम रंग है. किम जोंग उन के साथ खड़े सैनिकों में मात्र एक जवान सुपर टाइट नीले रंग की पोशाक पहने हुए है, जो बिल्कुल अलग है.
सोशल मीडिया पर तस्वीर ने मचाई सनसनी
ट्विटर यूजर ने तस्वीर सामने आने के बाद अनुमान और अंदाज लगाना शुरू कर दिया. कुछ ने तो उसकी शक्ल के बारे में ये कहते हुए मजाक बनाया कि जैसे अमेरिकी सुपर हीरो या कोरिया का कैप्टन या रॉकेट मैन है. उत्तर कोरिया की मीडिया ने उस शख्स की पहचान नहीं की. लेकिन मॉन्टेरी में मिडिलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशल स्टडीज के विशेषज्ञ जेफरी लेविस ने ट्वीट किया, "ऐसा लगता है कि ये कोई पैराशूट है." इससे पहले उत्तर कोरिया से सामने आए एयर शो की तस्वीर में समान नीले टाइट रंग का पोशाक पहने पैराशूट को देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें:
Relationship Tips: शादी के बाद लड़कियों को एहसास होती है ये चार बातें, बदल जाती है जिंदगी
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के दिन पाना चाहती हैं स्पेशल लुक, ट्राई करें ये मेकअप टिप्स