Viral Photo: कंप्यूटर का दौर दुनिया में एक बड़े बदलाव का कारण बना है. पहले कंप्यूटर डेस्कटॉप ईजाद हुआ औऱ कम ही लोग इसे खरीद पाते थे. नए जमाने में डेस्कटॉप लेपटॉप और टैबलेट और स्मार्टफोन में बदल गए हैं. नए और हाईस्पीट इंटरनेट के चलते अब लोगों को इंटरनेट कैफे में जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती. लेकिन वो भी एक दौर था जब किसी को इंटरनेट यूज करने के लिए कैफे में प्रति घंटा शुल्क देकर डेस्कटॉप यूज करना होता था.इस दौर में कंप्यूटर की बहुत इज्जत थी, इसे अलमारी या स्टडी टेबल पर सजाकर रखा जाता था और इसे काफी ध्यान से चलाया जाता था. कैफे का वो जमाना लोगों को तब याद आ गया जब हाल ही में सोशल मीडिया पर डेस्कटॉप की एक पुरानी फोटो शेयर की गई. ये फोटो लोगों को पुराने दौर में ले गई और इस पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. 

 

वायरल हुई डेस्कटॉप और कंप्यूटर की फोटो 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर डेक्सटर नामक अकाउंट के जरिए जब ये तस्वीर पोस्ट की गई तो इसके पोस्ट होते ही इसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस तस्वीरे के साथ एक भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा है - एक समय था जब हम कंप्यूटर की इज्जत करते थे. बात भी सही है, उस दौर में कंप्यूटर को जानकारी देने का और रिसर्च करने का एक शानदार ऑप्शन कहा जाता था और उस दौर में कंप्यूटर को बहुत ही गंभीरता से लिया जाता था. डेस्कटॉप, उसकी सीडीज,माउस, साथ में रखा स्पीकर और मेन मशीन. सब कुछ आपको बहुत कुछ याद दिलाता है. इस फोटो को अब तक 16 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे देखे जाने का सिलसिला तेज होता जा रहा है. 

 




लोग इस फोटो के जरिए यादें कर रहे हैं ताजा  

इस फोटो ने लोगों को पुराने दौर में वापस भेज दिया है. कंप्यूटर का वो शुरूआती दौर बहुत ही शानदार था. आजकल तो हर मोबाइल पर इंटरनेट है और लोग मोबाइल को बहुत ही कैजुअली यूज करने लगे हैं. दफ्तरों में भी लैपटॉप और टैबलेट का दौर है और ऐसे में डेस्कटॉप पुराने जीव की तरह लुप्त होते जा रहे हैं. एक यूजर ने बहुत ही भावुक होकर यहां कमेंट लिखा है - "पुरानी यादों के लिए खेद है, लेकिन यह अच्छा दौर था, जहां इंटरनेट एक एकल, एकांत, स्थिर स्थान था. एक यूजर ने लिखा है- स्टडी टेबल की रेक से सीडी लेकर उसे डिस्क ट्रे में डालने की भावना से बढ़कर कुछ नहीं था. एक यूजर ने लिखा है. एक यूजर ने लिखा है - एक तीर्थ की तरह दिख रही है फोटो. एक यूजर ने लिखा है- मेरे पास भी लगभग ऐसा ही स्टडी टेबल था.

 

यह भी पढ़ें