आज के समय में इंटरनेट पर स्वादिष्ट व्यंजनों की कोई कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक पकवान की सारी जानकारी देखने को मिल जाती है लेकिन आजकल अलग दिखनी वाली चीजों को सोशल मीडिया पर जगह मिलती है. दरअसल पाकिस्तान के इस्लामाबाद के ट्विटर यूजर्स साद ने डिश शेयर करते हुए लिखा कि "हमने आज घर पर 'स्ट्राबिरयानी' बनायी और मुझे यह जानना है कि आपको इस बारे में क्या कहना है?”  इसको लेकर ट्विटर यूजर्स ने खूब मजाक बनाया और ये भी लिखा कि ये क्या बनाया है ?


इस डिश को शेयर करते ही सोशल मीडिया यूजर्सों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देना शूरू कर दिया. दरअसल इस डिश को देखते ही यूजर्सों ने उसका मजाक बनाना शूरू कर दिया.  ये डिश कुछ इस तरीके से दिख रही थी, जिसमें एक बड़े से कटोरे में चावल है और ऊपर स्ट्रौबरी डाली हुई है लेकिन वास्तव में डिश मांस डली नॉर्मल बिरयानी की तरह लग रही थी.


सोशल मीडिया यूजर्सों में कई बिरयानी प्रेमी इस तरह की रेसिपी से निराश थे और उसकी आलोचना कर रहे थे. यूजर्स ने लिखा कि ये सिर्फ दिखाने के लिए था, ना कि खाने के लिए. तो कुछ यूजर्स इतने नाराज हो गए कि उसके लिए एक नारा तक दे दिया और कुछ लोगों ने तो लिखा कि यह केवल प्रसिद्धि पाने के लिए किया गया है और इसका कोई मतलब नहीं.






बतातें दि इस तरह की फोटो- वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुकी है, जिसमें पाकिस्तान के ही एक व्यक्ति ने चिकन बर्गर में आइसक्रीम मिलाकर खाया था. दरअसल उस वायरल वीडियो में पाकिस्तान के एक आइसक्रीम पार्लर के कर्मचारियों को मैकडॉनल्ड बर्गर में दूध और क्रीम मिलाकर क्रीम रोल बनाते हुए देखा गया था. तो ऐसे अजीबो-गरीब पकवान बनाकर पाकिस्तान खुद का ही मजाक बना रहा है.


इसे भी पढ़ेंः


पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई नोटिस पर क्यों उठे सवाल, निशाना ममता तो नहीं?


किसान आंदोलन को खत्म करवाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया नया फॉर्म्यूला, क्या अब बनेगी बात? | Uncut