फोटोग्राफर ने बदली गुब्बारे बेचने वाली किस्बू की किस्मत, एक क्लिक से बनी इंटरनेट सेंसेशन
केरल की सड़कों पर गुब्बारे बेचने वाली एक लड़की अचानक ही रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई है. एक फोटोग्राफर ने उसका मेकओवर कर अपना मॉडल बनाया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
![फोटोग्राफर ने बदली गुब्बारे बेचने वाली किस्बू की किस्मत, एक क्लिक से बनी इंटरनेट सेंसेशन Photographer changed the fate of balloon seller Kisbu made internet sensation with one click फोटोग्राफर ने बदली गुब्बारे बेचने वाली किस्बू की किस्मत, एक क्लिक से बनी इंटरनेट सेंसेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/07/5fff0c8c54a08723fcfbb2f79613367b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीते दिनों केरल में रहने वाला एक मजदूर रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर उभरा था. जब एक फोटोग्राफर की नजर उस दिहाड़ी मजदूर पर पड़ी, तो उसकी किस्मत ही बदल गई. फोटोग्राफर ने पुरानी लुंगी और बेकार शर्ट पहने एक मजदूर को अपनी पारखी नजर से बदल कर एक मॉडल बना दिया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हुई, वहीं अब केरल की एक ब्बारे बेचने वाली किस्बू भी रातों-रात सेंसेशन बन गई हैं.
दरअसल केरल में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर गुब्बारे बेचने वाली एक लड़की इंटरनेट स्टार बन गई है. ऐसा तब हुआ जब एक वेडिंग फोटोग्राफर की नजर उस पर पड़ी और फोटोग्राफर ने उसका पूरा मेकओवर कर दिया. केरल की सड़कों पर गुब्बारे बेचने वाली लड़की का नाम किस्बू बताया जा रहा है, जिसने फोटोग्राफर के आकर्षक फोटोशूट के लिए मॉडल का काम किया है. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उसकी चर्चा हो रही है.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि अर्जुन कृष्णन नाम के फोटोग्राफर ने केरल में अंडालूर कावु फेस्टिवल में लड़की को देखा था, फोटोग्राफर की पारखी नजर ने उसे भांप लिया और अपने अपकमिंग फोटोशूट के लिए मॉडल का ऑफर दिया. फोटोशूट के बाज अर्जुन ने लड़की और उसकी मां को भी फोटो दिखाया जिससे वे दोनों काफी खुश दिखाई दिए. जानकारी के अनुसार किस्बू नाम की लड़की एक राजस्थानी परिवार से ताल्लुक रखती है और केरल में गुब्बारे बेचने का काम करती है.
View this post on Instagram
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर किया है, जिस पर उन्हें हैरान कर देने वाले रिएक्सन मिल रहे हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर किस्बू रातों - रात सेंसेशन बनकर उभर गई हैं. लोग उनकी तस्वीरों पर उनकी काफी तारीफें कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रेम्या नाम की एक स्टाइलिस्ट की मदद से किस्बू का मेकओवर किया गया था.
इसे भी पढ़ेंः
UPSC निकालने के लिए इस मॉडल ने लिया बड़ा रिस्क, 10 महीने की तैयारी से ऐसे बनीं IAS अधिकारी
रील्स बनाने की दीवानी हैं ये बला सी खूबसूरत IAS ऑफिसर, देखें इनकी सबसे शानदार रील्स वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)