Trending Physics Teacher Video: स्कूल में पढ़ाई के दौरान कई विषय ऐसे होते हैं, जिनको समझ पाना छात्रों के लिए अक्सर टेढ़ी खीर साबित होता है. कई लोग इस बात से सहमत होंगे कि भौतिकी विषय (Physics) स्कूल में पढ़ाए जाने वाले इन्हीं भयानक सब्जेक्स में से एक होता है. खासकर उन छात्रों के लिए जो समीकरण में अल्फाबेट्स के घुसते ही कंफ्यूज हो जाते हैं.


वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक टीचर बिलकुल आसान तरीके से फिजिक्स क्लास में बच्चों को समझा रहा है. सीखने के तरीके को आसान और मजेदार बनाते इस टीचर के वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि काश ऐसे टीचर हर जगह हो. वायरल वीडियो दीपक प्रभु ने ट्विटर पर किया है, जिसमें रिफ्रेक्शन समझाने के आसान तरीके ने खूब तालियां बटोरी हैं. रिफ्रेक्शन को आसान तरीके से समझाने का फिजिक्स के टीचर का ये वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


वीडियो देखिए:






टीचर ने आसानी से समझाई फिजिक्स


क्लिप में, एक फिजिक्स के टीचर को कांच और रिफाइन तेल का प्रयोग करके रिफ्रेक्शन की आसान व्याख्या करते देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते समय एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि वह एक वास्तविक शिक्षक हैं, न कि वे जो केवल अंग्रेजी बोलते हुए चमकना चाहते हैं.”


यूजर्स ने की टीचर की जमकर तारीफ


वायरल वीडियो को 72k से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर यूजर्स की कई प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं. छात्रों के लिए इस कठिन विषय को इतना सरल बनाने के लिए नेटिज़न्स ने इस युवा शिक्षक की जमकर बढ़ाई की है. कई लोगों ने तो यहां तक कहा है कि अगर उन्हें ऐसा कुशल शिक्षक मिल जाता तो उन्हें इस विषय की आज बेहतर समझ होती.


ये भी पढ़ें:


महिला ने चॉक से ब्लैकबोर्ड पर बनाई लाजवाब पेंटिंग