सोशल मीडिया में सरकारी नौकरी से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है. इस वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने विभिन्न राज्यों में 70000 से ज्यादा नियुक्तियां निकाली हैं. ये खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल हो रही है. हालांकि यह खबर फर्जी है. प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस खबर का खंडन किया है.


वायरल खबर के मुताबिक सरकार को सबसे ज्यादा आमदनी टैक्स के रूप में ही होती है. सबसे ज्यादा आमद आबकारी विभाग से होती है तो सरकार द्वारा 50 फीसदी और दुकानों की अनुमति दे दी गई है. जिसके कारण आबकारी विभाग ने समस्त राज्यों में 70 हजार से अधिक नियुक्तियां निकाली गई हैं.


हालांकि आबकारी विभाग ने कोई नियुक्ति नहीं निकाली है. इस खबर की पड़ताल करने पर पता चला है कि व्हाट्सऐप पर झूठी खबर प्रसारित हो रही है. इस बात की पुष्टि पीआईबी ने भी की है. उसने कहा कि नौकरियों की बात गलत है. सरकार द्वारा ऐसी किसी नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है.



इस खबर में एक अधिसूचना भी सलग्न है, जिसमें कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2019 एवं 2020 के उपरांत देशी शराब, विदेशी शराब, बीयर, की फुटकर बिक्री की दुकानों एवं मॉडल शॉप के नवीन पंजीकरण हेतु इस प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. जिसके चलते सरकार ने ये निर्णय लिया है.


पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक के बाद बताया है कि व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने समस्त राज्यों में 70,000 से अधिक नियुक्तियां निकाली हैं. यह दावा फर्जी है. सरकार द्वारा ऐसी किसी नियुक्ति की घोषणा नहीं की गई है.


देश में अल-कायदा के मॉड्यूल का भंडाफोड़, NIA की छापेमारी में 9 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार


Viral Video: लाल गुलाब के फूल से लिपटा नजर आया नीले रंग का दुर्लभ सांप, जिनता खूबसूरत उतना ही खतरनाक