Video: भीड़ में लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ाने लगा शख्स, जान बचाकर भागने लगे लोग- वीडियो आया सामने
Viral Video: एक बोलेरो सवार युवक पटियाला के दुखनिवारण साहिब मार्केट में तेज रफ्तार से लोगों पर बोलेरो चढ़ा रहा है. जिसके बाद मार्केट में अफरा तफरी मच जाती है.
![Video: भीड़ में लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ाने लगा शख्स, जान बचाकर भागने लगे लोग- वीडियो आया सामने Pickup bolero driver rush the people in Patiala Punjab trying to hit crowd video viral on social media Video: भीड़ में लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ाने लगा शख्स, जान बचाकर भागने लगे लोग- वीडियो आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/9231598047364bf882142c67629987f21715156160235855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कलेश के वीडियो शेयर होते रहते हैं. मारपीट, बहस बाजी, कलेश बाजी यह सब सोशल मीडिया पर आम हो गया है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बोलेरो सवार युवक भीड़ को तेज रफ्तार से कुचलता हुआ नजर आ रहा है. मामला पंजाब के पटियाला का बताया जा रहा है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बोलेरो सवार युवक पटियाला के दुखनिवारण साहिब मार्केट में तेज रफ्तार से लोगों पर बोलेरो चढ़ा रहा है. वीडियो की शुरुआत होती है भीड़ लगे हुए एक मार्केट से. इस मार्केट में एक बोलेरो सवार युवक जोर से हॉर्न बजाता हुआ आता है और भीड़ में घुस जाता है. कुछ लोग उसे गाड़ी से बाहर निकालने का प्रयास करते हैं, लेकिन युवक गाड़ी का दरवाजा लगाता है और तेज रफ्तार से लोगों को कुचल देता है. इससे मार्केट में भगदड़ मच जाती है, लोग उसके पीछे भागते हैं लेकिन शख्स गाड़ी को कभी रिवर्स लेता है तो कभी आगे पीछे करता है. जब भीड़ शख्स पर हावी होने लगती है तो शख्स बोलेरो को लेकर वहां से फरार हो जाता है.
देखें वीडियो
No-Context Kalesh b/w a Bolero pickup Driver and Crowd Patiala, Dukhniwaran Sahib market PB
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 7, 2024
pic.twitter.com/WrsWHplLKY
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये तो रियल लाइफ जीटीए गेम खेल रहा है. एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को पकड़ कर जी भर कर कूटने का मन करता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लगता है भाई शराब पीकर फुल हाई हो रखा है.
यह भी पढ़ें: Viral Wedding card: कोविशील्ड वैक्सीन लगाने वाले डांस ना करें... शादी का कार्ड हो रहा जमकर वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)