ढाई लाख रुपये में बिका केक का सिर्फ एक टुकड़ा! एलिजाबेथ की शादी से है खास रिश्ता, देखें पोस्ट
हाल ही में एक केक का टुकड़ा 2.40 लाख रुपये में नीलाम हुआ, जी हां केवल एक टुकड़ा. इसके पीछे की वजह कोई वजन या डिजाइन नहीं, बल्कि इसका इतिहास प्रिंस और एलिजाबेथ की शादी से जुड़ा हुआ है.
Trending News: बर्थडे हो या फिर शादी की सालगिरह हो दुनिया में जहां कहीं भी जश्न मनाया जाता है उन सब में एक चीज सेम होती है और वो है केक. जी हां, आपने अक्सर बर्थडे पार्टी और दूसरी पार्टियों में केक कटते हुए देखा होगा. केक की कीमत भी बाजार में इतनी है कि कोई भी इसे अफॉर्ड कर सकता है. बाजार में 50 रुपये से लेकर हजारों रुपये के केक आपको मिल जाएंगे. इन सब की कीमते इनके वजन और डिजाइन पर निर्भर करती हैं. लेकिन हाल ही में एक केक का टुकड़ा 2.40 लाख रुपये में नीलाम हुआ, जी हां केवल एक टुकड़ा. इसके पीछे की वजह कोई वजन या डिजाइन नहीं, बल्कि इसका इतिहास प्रिंस और एलिजाबेथ की शादी से जुड़ा हुआ है.
इस वजह से ढाई लाख रुपये लगी बोली
क्वीन एलिजाबेथ सेकंड और प्रिंस फिलिप के बारे में कौन नहीं जानता. लेकिन क्या आपको पता है 1947 में हुई इन दोनों की शादी में जो केक काटा गया था वो अब 77 साल बाद नीलाम हुआ है. इस टुकड़े को खरीदने वाले शख्स का नाम मैरियन पॉल्सन है. 20 नवंबर 1947 में हुई इस शादी में एक केक काटा गया था जो कि 9 फुट ऊंचा और 27 किलो वजनी था, इसकी कीमत उस वक्त 500 पाउंड थी. इस केक की ऑनलाइन नीलामी की गई और इसे नीलाम करने वाले ऑक्शन हाउस का नाम रीमैन डैंसी है.
यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
इस खासियत के लिए चुकाई इतनी रकम
रीमैन डैंसी के अनुसार इस केक की खासियत ये है कि इसे दोनों परिवारों ने मिलकर काटा था. इस पर शुगर से कलाकारी सजाई गई है और यह केक उस वक्त हर कपल का पसंदीदा केक हुआ करता था. इस केक का कुछ हिस्सा चैरिटी में बांट दिया गया था. वहीं इस केक के कुछ हिस्से को कपल की पहली औलाद प्रिंस चार्ल्स के लिए बचाकर रखा गया था. पिछले कई सालों से इस केक की नीलामी हो रही है. साल 2013 में इस केक का एक स्लाइस 1.91 लाख रुपये में बिका था. हालांकि अब यह केक खाने लायक नहीं रहा है.
यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत
यूजर्स हुए निराश, तो कुछ ने कसे तंज
खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है और यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बेवकूफी है, कोई सड़े हुए केक के ढाई लाख रुपये देता है क्या. एक और यूजर ने लिखा...मैं होता तो इस केक के ढाई रुपये भी नहीं देता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हे प्रभु, इस दुनिया में ये हो क्या रहा है. केक का एक टुकड़ा जो खाने लायक भी नहीं है उसे लोग लाखों रुपये देकर खरीद रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल