Trending Animal Attack Video: इंसानों को तो जानवरों से खतरा होता ही है, खुद जानवर भी जानवर के हमले से नहीं बच पाते हैं. एक जानवर दूसरे जानवर को खाकर ही अपने पेट की भूख शांत करता है, यही प्रकृति का नियम भी है. मगर ऐसा होते अपनी आंखों से देखना काफी कष्टप्रद होता है. यदि आपके सामने एक जानवर दूसरे पर हमला करे तो आप भी यही मनाओगे कि बेचारा जानवर इस हमले से बच जाए.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मगरमच्छ सुअर पर हमला कर देता है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक तालाब किनारे एक सुअर टहल रहा होता है और दूर से कुछ लोग उसे रिकॉर्ड कर रहे होते हैं. अचानक पानी से मगरमच्छ आता देख लोग चिल्लाने लगते हैं, लेकिन मगरमच्छ सुअर पर हमला कर देता है. सुअर को मगरमच्छ दबोचता हुआ घसीटने की कोशिश करने लगता है. ये सब देखकर वहां मौजूद लोग काफी परेशान हो जाते हैं और चीखने लगते हैं. आगे आप खुद देख लीजिए कि क्या हुआ.
वीडियो देखें:
क्या हुआ आगे
देखा आपने कैसे मगरमच्छ सुअर पर हमला कर देता है और उसे अपना शिकार बनाना चाहता है, लेकिन सुअर भाग्यशाली निकला. मगरमच्छ अभी ठीक से सुअर पर अपनी पकड़ बना भी नहीं पाया थी कि सुअर अपना सारा जोर लगाकर मगरमच्छ के चंगुल से आजाद हो जाता है और वहां से भाग खड़ा होता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस क्लिप को इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) के माध्यम से साझा किया गया है. इस वीडियो को 'beauti wildlifee' नामक पेज ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 24.5k व्यूज मिल चुके हैं और करीब 600 यूजर्स ने इस वीडियो को पसंद भी किया है. यूजर्स सुअर के सही सलामत बच जाने से काफी खुश हैं और कमेंट बॉक्स में दिल (Heart) वाले इमोजी पोस्ट करके अपनी इस खुशी का इजहार भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
50 सेकंड में जिंदा बंदर निगल गया ये जानवर, हल्के दिल वाले Video से दूर रहें
Funny Video: आदमी की अजीबोगरीब Hairstyle देखकर डर गया बंदर, देखिए ये मजेदार वीडियो