क्या आपने बचपन में कभी गुल्लक में पैसे रखे हैं? कुछ लोगों ने तो बड़े होने के बाद भी गुल्लक में पैसे जमा करने की आदत को नहीं छोड़ा है. भारत में जहां पैसों को मिट्टी की बनी गुल्लक में रखा जाता है, तो वहीं विदेशों या कहें पश्चिमी मुल्कों में इसे 'पिगी बैंक' में रखते हैं, जो किसी छोटे सुअर की तरह दिखाई देता है और इसे प्लास्टिक या लकड़ी से बनाया जाता है. लेकिन इन दिनों पिगी बैंक को असली सुअरों से भी तैयार किया जा रहा है. 


दरअसल, अमेरिका के एरिजोना राज्य के चांडलर की रहने वाली रेचल लुईस सुअर के छोटे-छोटे बच्चों से पिगी बैंक बनाती हैं. इस अजीबोगरीब चीज को खरीदने के लिए भारी भीड़ भी जुट रही है. रेचल एक हेयरड्रेसर थीं, लेकिन फिर उन्होंने 'टेक्सीडर्मी' (वो कला जिसमें जानवरों की खाल से उन्हें असली जैसा तैयार किया जाता है) की क्लास लेना शुरू कर दिया. अब वह फुल-टाइम टेक्सीडर्मिस्ट के तौर पर काम कर रही हैं. 


ग्राहकों की लग रही लाइन


रेचल लुईस ने बताया कि उन्हें पहली बार एक असली सुअर के बच्चे से पिगी बैंक बनाने का आइडिया एक साल पहले आया था. लेकिन मई 2023 तक उन्होंने इसे तैयार करने के बारे में नहीं सोचा. हालांकि, जब से उन्होंने पिगी बैंक बनाना शुरू किया है, तब से उनके ग्राहकों की लाइन लगती जा रही है. रेचल ने बताया कि वह छोटे-छोटे बच्चों के लिए पिगी बैंक बना रही हैं, जो उसके भीतर अपने सिक्कों को जमा कर सकते हैं. 


कितनी है पिगी बैंक की कीमत?


रेचल ने बताया कि उन्हें शुरू से ही इस तरह की अजीबोगरीब चीजों में दिलचस्पी थी. वह अपने शिकारी पति के लिए जानवरों की खोपड़ियों को साफ किया करती थीं. उनका कहना है कि टेक्सीडर्मी जानवरों को दूसरा जीवन देती है, क्योंकि इस प्रक्रिया के जरिए उन्हें इस तरह तैयार किया जाता है, जैसे वो बिल्कुल जिंदा हों. रेचल का कहना है कि एक पिगी बैंक तैयार करने में घंटों का वक्त लगता है. एक पिगी बैंक को 350 डॉलर यानी 28 हजार रुपये में बेचा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: शार्क के जबड़ों में फंसा था शख्स, फिर पानी में आया ये 'फरिश्ता' और बच गई जान!