संता ने अपनी दादी से पूछे मजेदार सवाल, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
जोक्स पढ़ने में से कितना मजा आता है ये तो हम सब लोग जानते हैं और सभी लोगों को जोक्स पढ़ने चाहिए अभी जोक्स पढ़ने से आप कितने खुश हो जाते हैं आपको एक अलग तरह का मजा आता है.
![संता ने अपनी दादी से पूछे मजेदार सवाल, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप Pintu asked funny questions to his grandmother after reading which you will hold your stomach संता ने अपनी दादी से पूछे मजेदार सवाल, पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/724b7531b523a845615a7a88a30faf591723385358656855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चिंटू - दादी नींद नहीं आ रही है, टीवी देख लूं.
दादी - मुझसे बातें कर ले.
चिंटू - दादी क्या हम हमेशा छह लोग ही रहेंगे, आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली.
दादी - नहीं बेटा, आपके लिए कल डॉगी भी आ रहा है, तो सात हो जाएंगे.
चिंटू - पर, दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जाएगा, तो फिर छह हो जाएंगे.
दादी - नहीं बेटा, आपकी शादी हो जाएगी, तो फिर सात हो जाएंगे.
चिंटू - फिर बहन चली जाएगी शादी करके, तो फिर छह हो जाएंगे.
दादी - फिर आपका बेटा हो जाएगा, तो फिर सात हो जाएंगे.
चिंटू - तब तक आप मर जाओगी... वापस छह हो जाएंगे.
दादी (गुस्से में) - तू जा... टीवी ही देख ले.
संता- यार तू अपनी बीवी को किस नाम से बुलाता है?
बंता- गूगल डार्लिंग
संता- ये कैसा नाम हुआ.
बंता- क्या करूं, सवाल एक करता हूं और जवाब 100 मिलते हैं.
पत्नी- आपने कुछ सुना.
पति- क्या.
पत्नी- जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए
पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था.
संता- यार बंता आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता
काट दिया.
बंता- अच्छा फिर क्या हुआ?
संता- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया। हमसे पंगा लिया.
कंजूस बाप बेटे से- मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बनें.
बेटा- क्यों?
कंजूस बाप- ताकी मेरा काला कोट तेरे काम आ जाए.
लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई...
दूसरे दिन..
गर्लफ्रेंड - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए.
ब्वॉयफ्रेंड - चल पगली....कुछ भी हो.
मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा.
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.
संजू अपना लेसन याद करके नहीं आया
टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया?
संजू- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई
टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
संजू- आई, पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई
टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
संजू- आई थी, पर मैं फिर इस डर से
पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए!
यह भी पढ़ें: अंबानी फैमली के पेट का रौला, 4 करोड़ की कार का मालिक है अनंत अंबानी का कुत्ता हैप्पी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)