Viral News: वैसे तो मछली (Fish) की गिनती खतरनाक जीवों में नहीं होती है. आदमी मछलियों को खाता है, लेकिन कुछ मछलियां ऐसी भी हैं जो इंसान को चोट पहुंचा सकती हैं. कई बार इस तरह की खबर सुनने को भी मिलती है. हाल ही में साउथ अमेरिका (South America) के एक देश पराग्वे (Paraguay) से इसी तरह की खबर आई है. रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक खतरनाक मछली ने 4 लोगों की जान ले ली है, जबकि इसके हमले से 20 लोग घायल हैं. इस खतरनाक मछली का नाम पिरान्हा (Piranha) है. मछली के इस तरह हमला करने से ‘बीच’ किनारे रहने वाले लोगों में डर है. आइए जानते हैं पूरा मामला.


नहाने गए लड़के को बनाया शिकार


रिपोर्ट के मुताबिक, 22 साल का एक लड़का कुछ दिन पहले पराग्वे नदी (Paraguay River) में नहाने गया था, लेकिन वह वापस नहीं आया. घरवालों ने उसे ‘बीच’ के किनारे काफी तलाशा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. निराश होकर परिवार वालों ने इसकी सूचना लोकल पुलिस (Police) को दी. पुलिस को काफी जद्दोजहद के बाद उस युवक की लाश मिली. लाश पर कई जगह जख्म मिले. युवक की मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टेस्ट कराया.


रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि युवक पर पिरान्हा मछली (Piranha Fish) ने हमला किया था. रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना से कुछ दिन पहले 49 साल के एक शख्स की डेडबॉडी बीच पर मिली थी. उसके शरीर पर भी इसी तरह के जख्म थे. इस बीच से थोड़ा आगे 2 और लोगों की डेडबॉडी मिलने की भी बात कही गई है. इसके अलावा यह मछली 20 लोगों को घायल भी कर चुकी है.


ये भी पढ़ें : Watch : इस बच्ची ने 'नाच-नाच मेरी रानी' गाने पर किया ऐसा डांस कि देखकर Nora Fatehi के भी उड़ जाएंगे होश


क्या है हमला करने की वजह


वैसे तो पिरान्हा मछली इतनी भी आक्रमक नहीं होती, लेकिन कभी कभी वह आक्रमक (Attacking) हो जाती है. एक्सपर्ट बताते हैं कि यह मछलियां तब आक्रमक होती हैं जब इनके प्रजनन का टाइम चल रहा हो. इस दौरान किसी भी तरह की आहट पर वह सामने आने वाले पर हमला कर देती हैं. खास बात ये है कि ये मछली छिपकर हमला करती है.


ये भी पढ़ें : Watch : 'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय