दिवाली पर यहां मिल रही है पाकिस्तान के पिस्ता से बनी मिठाई! कीमत 24 हजार रुपये किलो, क्या है खास जानिए
Viral News: इस मिठाई की कीमत कई लोगों के दिवाली बजट से भी ज्यादा है. जी हां, 24 हजार रुपये की एक किलो मिलने वाली इस मिठाई में क्या है ऐसा खास, आइए जानते हैं.
Trending Mithai: दिवाली का त्योहार नजदीक है, बाजार में रौनक है और मिठाइयों का बाजार गर्म है. आपको इस वक्त बाजार में एक से बढ़कर एक मिठाई देखने को मिल जाएगी. मावे की मिठाई, दूध की मिठाई, ड्राई फ्रूट्स की मिठाई और न जाने कौन कौन सी मिठाई. लेकिन क्या आपने कभी सोने की मिठाई खाई है? आप जानकर हैरान होंगे लेकिन भोपाल के बाजारों में इस दिवाली पिशोरी पिस्ता और सोने के वर्क से बनी मिठाई ने एंट्री मारी है, और इस मिठाई की कीमत कई लोगों के दिवाली बजट से भी ज्यादा है. जी हां, 24 हजार रुपये की एक किलो मिलने वाली इस मिठाई में क्या है ऐसा खास, आइए जानते हैं.
भोपाल में मिल रही 24 हजार रुपये किलो की मिठाई
पिशोरी पिस्ता से बनी खास दिवाली मिठाई भोपाल शहर में 24,000 रुपये प्रति किलो बिक रही है. मिठाई को बनाने में पिस्ता के अलावा केसर और गोल्ड वर्क का इस्तेमाल किया गया है. पिशोरी पिस्ता पाकिस्तान से आयात किया जाता है और इसका नाम पड़ोसी देश के उस स्थान के नाम पर रखा गया है जहां वे उगाए जाते हैं. यह मिठाई, शायद शहर की सबसे महंगी मिठाई है और न्यू मार्केट में मिठाई की दुकानों पर उपलब्ध है. मालिक का कहना है, "पिशोरी पिस्ता दूसरे पिस्ता की तुलना में ज्यादा हरा और स्वादिष्ट है और पोषक तत्वों से भरपूर है."
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग
सोनेरी भोग मिठाई भी बाजार में, कीमत 14 हजार रुपये प्रति किलो
दरअसल, बाजार में बिकने वाली यह मिठाई इसलिए खास है क्योंकि इस पर 24 कैरेट सोने का वर्क चढ़ा हुआ है. इस मिठाई को पूरे महाराष्ट्र में बेहद पसंद किया जा रहा है. इस मिठाई को अमरावती की रघुवीर नाम की दुकान से बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत 14 हजार रुपये प्रति किलो रखी गई है. इस मिठाई को बादाम, काजू, किशमिश और पिस्ता से तैयार किया गया है. इस मिठाई का नाम सोनेरी भोग है जो इन दिनों महाराष्ट्र के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने पूछा हीरे मोती भी डाले हैं?
पोस्ट को Viral Bhayani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या मिठाई में हीरे जवाहरात भी डाले हैं. एक और यूजर ने लिखा...यह भोपाल में कहां मिलेगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस मिठाई को खाने के लिए मुझे दिवाली मनाना कैंसिल करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर