Trending Video: कुत्ते पालने का शौक तो हर कोई रखता है, लेकिन खूंखार कुत्तों को पालना हर किसी के बस की बात नहीं है. जी हां, कई बार खूंखार कुत्ते अपने मालिक के लिए तो मुश्किल का सबब बनते ही हैं साथ ही आस पास रहने वाले जानवरों पर भी ये हमला कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने साथ पालतू पिट बुल डॉग को घुमाने लेकर निकला है.


लेकिन जैसे ही पिटबुल सड़क पर स्ट्रीट डॉग को देखता है उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है और वो स्ट्रीट डॉग पर हमला कर देता है. वीडियो में कुत्ते के मालिक को गली के कुत्ते की मदद करते हुए पिट बुल के चंगुल से छुड़ाने की जद्दोजहद करते दिखाया गया है. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का बताया जा रहा है.


पिटबुल ने किया गली के कुत्ते पर हमला


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पिटबुल ने अपने मजबूत जबड़ो में गली के कुत्ते को जकड़ा हुआ है जिससे गली का कुत्ता दर्द से बुरी तरह से कराह रहा है. पिटबुल डॉग किसी भी सूरत में उस कुत्ते को अपने जबड़ों से आजाद करने को तैयार नहीं है, आखिरकार कुत्ते का मालिक वहां पड़ी एक लकड़ी से पिटबुल के मुंह पर लगातार वार करता है उसके बाद भी कुत्ते का गुस्सा शांत नहीं होता.






इस तरह मालिक ने बचाई कुत्ते की जान


हालांकि स्ट्रीट डॉग भी हट्टा कट्टा दिखाई पड़ रहा है लेकिन पिटबुल के आगे उसने हथियार डाल दिए हैं. बड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते का मालिक अपने पिटबुल के जबड़े को हाथों से खोल कर उस मासूम कुत्ते की जान बचाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें: जब थार वाले से भिड़ गया ऑटो ड्राइवर! बीच सड़क जमकर हड़काया, यूजर्स बोले लोहे का जिगर है


यूजर्स हुए आग बबूला


वीडियो के वायरल होने के बाद से लेकर अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोग कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार करने की बात करते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....आगरा पुलिस आप इस कुत्ते के मालिक पर कब कार्रवाई करेंगे. एक और यूजर ने लिखा...कुत्ते पालो, लेकिन खूंखार कुत्ते पालना तो पागलपन है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये पिट बुल अपने मालिक को भी नहीं बख्शते, उम्मीद है ये आदमी सुरक्षित रहेगा.


यह भी पढ़ें: ई कानपुर है भैया, यहां लहंगा देखकर वंदेभारत रुक जाती है! खबर जान दीवार पर दे मारेंगे अपना सिर