पिटबुल ने बचाई बच्चे की जान, कोबरा को जबड़े में दबाकर उतारा मौत के घाट
Pitbull Killed Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनोंं वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिटबुल कुत्ता सांप से लड़ते हुए दिखाई दे रहा है. लड़ाई में पिटबुल सांप को मार देता है.
Pitbull Killed Snake Viral Video: लोगों को आजकल पेट्स पालने का काफी शौक होता है. बहुत से लोग तरह-तरह के पालतू जानकर पालते हैं. जिनमें ज्यादातर लोग कुत्ते पालना पसंद करते हैं. कुत्तों को लोग घरों के सदस्य की तरह ट्रीट करते हैं. कुत्ते न सिर्फ काफी वफादार होते हैं.
बल्कि सुरक्षा की स्थिति से भी काफी अच्छे होते हैं. आपके घर की रखवाली करते हैं. कई मौकों पर यह आपकी और आपके परिवार वालों की जान भी बचाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां एक कुत्ते ने एक सांप को मारकर बच्चे की जान बचा ली है.
पिटबुल ने ली सांप की जान
सांप के कांटने से हर साल 80 हजार से 1 लाख लोगों को सांप कांट लेते हैं. जिनमें से कई लोगों की मौत हो जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनोंं वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिटबुल कुत्ता सांप से लड़ते हुए दिखाई दे रहा है. सांप बच्चों को काटने जा रहा होता है. इतने में वहा उस घर का पालतू पिटबुल आ जाता है. और सांप को अपने जबड़े में भर लेता है.
यह भी पढ़ें: भांग पीकर बच्चों की तरह रोने लगा अंग्रेज, हॉस्पिटल में नर्सों का रिएक्शन हो रहा वायरल
और थोड़ी ही देर में उस सांप की जान ले लेता है. वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह पिटबुल घास में पड़े हुए किंग कोबरा को अपने नुकीले दांतों से चबाके मार लेता है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
किंग कोबरा पर एक छोटा सा पिटबुल भारी पड़ गया। घर के गार्डन में घुसे किंग कोबरा को पिटबुल ने जबड़ों में दबाकर मार डाला।#Pitbull #kingcobra #viralvideo #ViralVideos #Cobra pic.twitter.com/XVul8w1zbf
— Sakshi (@sakkshiofficial) September 25, 2024
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग से कर्ज में डूबा यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल, वीडियो बनाकर सीनियर्स से ही मांगे पांच-पांच सौ रुपये
झांसी का बताया जा रहा है मामला
यह मामला झांसी के रक्सा के करौंदी माता मंदिर वालों के पास का बताया जा रहा है. यहां एक फीमेल पिटबुल और एक किंग कोबरा के बीच करीब 3 घंटे लड़ाई होती रही. बताया जा रहा है कि इस इलाके में सागर सिंह यादव का मकान बना है. जिसमें आगे की ओर बगीचा बना हुआ है.
वहां 10 साल का भतीजा युवराज और 8 साल का टिक्कू एक साथ खेल रहे थे. इसी दौरान वहां एक किंग कोबरा आ गया जिसे देखने के बाद बच्चे डर गए. और चीखने-चिल्लाने लगे. इसके बाद तुरंत वहां फीमेल पिटबुल आ गई उसने सांप को मार दिया.
यह भी पढ़ें: IAS टीना डाबी ने दुकानदार को सिखाया ऐसा सबक, वायरल वीडियो देख तारीफ कर रहे हैं लोग