Video: खंभे से टकराया विमान का पंख, पायलट ने टाला बड़ा हादसा
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक विमान एयर शो के दौरान खंभे से टकराते देखा जा रहा है. इसके बाद पायलट अपनी सूझबूझ से प्लेन को सुरक्षित लैंड करा लेता है.
![Video: खंभे से टकराया विमान का पंख, पायलट ने टाला बड़ा हादसा plane collided with the pole during the air show video goes viral Video: खंभे से टकराया विमान का पंख, पायलट ने टाला बड़ा हादसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/08/a3b2e0a00b44f3d15df8cc28d68bfd551667877623638212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aircraft Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी ऐसे वीडियो (Scary Video) देखने को मिल जाते हैं. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो पाता है. वहीं ऐसे वीडियो अक्सर यूजर्स को सहमा जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इसमें एक हवाई जहाज (Aircraft) को उड़ान के दौरान ही हादसे का शिकार होते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हिल गया है.
सोशल मीडिया पर अक्सर हादसों के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. इन हादसों में सबसे खतरनाक हादसे हवाई हादसे होते हैं, जिसमें मुश्किल से ही लोगों की जान बच पाती है. फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में भी एक प्लेन को हादसे के दौरान एक खंभे से टकराते देखा जा रहा है. जिसके बाद पायलट अपनी सूझबूझ से प्लेन को संभाल लेता है.
View this post on Instagram
खंभे से टकराया विमान
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में अर्जेंटीना के एयरो क्लब की 75वीं वर्षगांठ पर एक छोटे प्लेन को हवा में करतब दिखाने के दौरान जमीन के बेहद पास से उड़ान भरने के दौरान एक लंबे खंभे के चपेट में आते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी ज्यादा ही सहम गए हैं.
पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
खंभे के पास से गुजरने के दौरान प्लेन का एक पंख उससे टकरा जाता है और उसके टुकड़े अलग हो जाते हैं. जिसे देख वहां खड़े लोग काफी डर जाते हैं और चीखने लगते हैं. फिलहाल वीडियो में देखा जा सकता है कि पायलट अपने प्लेन पर नियंत्रण पा जाता है, जिसे बाद में वह सुरक्षित लैंड करा लेता है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः
Video: एक हाथ और पैर से कर रहा दुनिया की सैर, दिल जीत लेगा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)