Trending News: इतनी महंगी बाल्टी नहीं देखी होगी, कीमत इतनी की पकड़ लेंगे सिर!
आजकल लोगों को ऑनलाइन सामान खरीदने का काफी चस्का लग चुका है. छोटी से छोटी चीज हो या बड़ी से बड़ी चीज हो, लोग घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं और कुछ ही दिन में वो सामान घर पर ही पहुंच जाता है.
महंगाई के इस दौर में लोगों की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. लोगों के घर का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा चुका है. वहीं लोग अपनी आमदनी में से बचत भी नहीं कर पा रहे हैं. लोगों का खर्चा इतना बड़ चुका है कि लोग सस्ता, सुंदर और टिकाऊ सामान लेने को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. हालांकि कई बार सस्ते दामों में मिलने वाली चीज भी हद से ज्यादा महंगी मिल जाए तो होश उड़ना स्वाभाविक है. अब एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है.
आजकल लोगों को ऑनलाइन सामान खरीदने का काफी चस्का लग चुका है. छोटी से छोटी चीज हो या बड़ी से बड़ी चीज हो, लोग घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर देते हैं और कुछ ही दिन में वो सामान घर पर ही पहुंच जाता है. कई बार ऑनलाइन सामान काफी सस्ते में मिल जाते हैं जिससे लोगों को काफी बचत भी होती है. हालांकि अब जो मामला सामने आया है, उसमें सस्ती मिलने वाली चीज काफी महंगी बिक रही है.
दरअसल, एक शॉपिंग वेबसाइट पर एक गुलाबी रंग की बाल्टी काफी महंगे दामों में मिल रही है. इस बाल्टी की कीमत इतनी ज्यादा है कि हर किसी का मुंह खुला का खुला ही रह गया. दरअसल, इस बाल्टी की कीमत 35900 रुपये है. जी हां, आपने सही पढ़ा. इसकी एमआरपी 35900 रुपये है और इस बाल्टी पर 28 फीसदी का डिस्काउंट भी है. डिस्काउंट के बाद भी इस बाल्टी की कीमत इतनी है कोई भी अपना सिर पकड़ लेगा.
View this post on Instagram
28 फीसदी के डिस्काउंट के बाद इस बाल्टी की कीमत 25999 रुपये हो जाती है. इसके बाद भी बाल्टी लोगों की खरीद से काफी दूर है. वहीं इस बाल्टी को EMI पर लेने का भी विकल्प उपलब्ध कराया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बाल्टी की कीमत देखने के बाद काफी आश्चर्य जता रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: 8 साल के बच्चे ने संभाला ट्रैफिक, ऐसे किए इशारे
Trending News: स्कूल के बाहर हुई अजीब घटना, दीवारों-सीढ़ियों और सड़क पर लाल रंग से लिखा Sorry