Viral: 'इतना पैसा पूरी पढ़ाई पर खर्च नहीं हुआ...', 4.3 लाख रुपये प्ले स्कूल की फीस देने पर बोले बच्चे के पापा
Trending News: प्ले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पापा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं अपने बच्चे के प्ले स्कूल में एक साल में इतनी फीस भर रहा हूं, जितना मैंने अपनी पूरी पढ़ाई पर खर्च नहीं किया.
Viral Play School Fees Structure: भारत में पिछले एक दशक में शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिले हैं. लेकिन बदलते समय के साथ स्कूल की बढ़ती फीस भी पैरेंट्स की जेब पर भारी असर डाल रही है. आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती फीस एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इस बीच प्ले स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पापा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि मैं अपने बच्चे के प्ले स्कूल में एक साल में इतनी फीस भर रहा हूं, जितना मैंने अपनी पूरी पढ़ाई पर खर्च नहीं किया होगा. यह पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने बढ़ती स्कूल फीस पर अपनी चिंता भी जताई है.
वायरल पोस्ट में बच्चे के पिता ने लिखा, "मेरे बेटे की प्ले स्कूल की फीस मेरी पूरी पढ़ाई के खर्च से ज्यादा है. मुझे उम्मीद है कि वो अच्छे से खेलना सिख ले यहां." इस पोस्ट में उन्होंने एक फी स्ट्रक्चर भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्कूल की सालाना फीस 4 लाख 30 हजार रुपये है. इस पोस्ट को एक्स यूजर @AkashTrader ने शेयर किया है, जो पेशे से सीए हैं. इस पोस्ट को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है.
My son's Playschool fee is more than my entire education expense :)
— Akash Kumar (@AkashTrader) April 12, 2024
I hope vo ache se khelna seekhle yaha! pic.twitter.com/PVgfvwQDuy
वायरल पोस्ट पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये मेरी सालाना सैलरी से ज्यादा है." एक और यूजर ने लिखा, "आम आदमी अपने बच्चे को यहां पढ़ा नहीं सकता." एक और यूजर ने लिखा, "12वीं तक का सिलेबस प्ले स्कूल में खत्म हो जाएगा ना?" इस पोस्ट पर और भी लोगों ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
Viral: 'आई लव यू भूमि मैम...', स्टूडेंट ने टीचर की तारीफ में लिखी मन की बात, वायरल हुई आंसर शीट