Video: टीम ने कप्तान के लिए मुंडवाया अपना सिर, वजह जानकर लगेगा जोर का झटका
Viral Video: सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक एक फुटबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने सिर मुंडवा लिए, इसके पीछे की वजह जब लोगों को पता लगी तो वह हैरान रह गए.
![Video: टीम ने कप्तान के लिए मुंडवाया अपना सिर, वजह जानकर लगेगा जोर का झटका Players from Kalmar AIK FK Due to the captain having cancer his fellow players shaved their heads video goes viral Video: टीम ने कप्तान के लिए मुंडवाया अपना सिर, वजह जानकर लगेगा जोर का झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/ff5d0993d1fe36409f4ac40fcae7ab8f1723876944620855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: स्वीडिश डी5 टीम. इस टीम का नाम शायद आपके लिए कोई मतलब नहीं रखता हो क्योंकि एआईके कलमार स्वीडिश फुटबॉल के पांचवें चरण में खेलता है. गुमनामी में खेलने की आदी स्कैंडिनेवियाई टीम जुलाई की शुरुआत में तब सुर्खियों में आई, जब उसके एक खिलाड़ी, जिसका नाम मार्कस हेमन था, को पता चला कि वह कैंसर से पीड़ित है. इस प्रलय का सामना करते हुए, क्लब ने केवल 24 साल के उस खिलाड़ी के समर्थन में बड़े पैमाने पर एक जुट होने का फैसला लिया.
कप्तान के सपोर्ट में टैटू तक गुदवा लिया
दरअसल, जैसा कि इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है, दोनों खिलाड़ियों और कर्मचारियों ने अपना समर्थन दिखाने के लिए अपने बाल मुंडवाने का एक खूबसूरत और दिल जीत लेने वाला फैसला लिया. एक खिलाड़ी ने तो अपनी टीम के इस साथी के लिए अपनी बांह पर एमएचएफसी नाम का पहला अक्षर भी गुदवाया लिया था.
View this post on Instagram
कैंसर से जूझना जीवन को बदल देने वाला होता है. कोई भी नहीं समझ सकता कि इस मुश्किल का सामना कर रहा शख्स किस दौर से गुजर रहा होता है. कई बार लोग कैंसर पीड़ित की मोहब्बत में अपना सिर तक मुंडवा लेते हैं ऐसा ही कुछ किया स्वीडिश फुटबॉल टीम ने. स्वीडिश फुटबॉल टीम की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. कथित तौर पर कलमार एआईके एफके के खिलाड़ियों ने अपने कप्तान मार्कस हेमन के लिए अपनी मुहब्बत का इजहार किया, और उनके समर्थन में सभी खिलाड़ियों ने अपना सिर मुंडवा लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लॉकर रूम में पहुंचे कप्तान को खिलाड़ियों ने लगाया गले
वीडियो में देखा जा सकता है कि फुटबॉल टीम के कप्तान मार्कस हेमन लॉकर रूम में जैसे ही प्रवेश करते हैं वह अपने साथियों को एक नए लुक में पाते हैं. हेमन जब देखते हैं कि उनके सभी साथी खिलाड़ियों ने उनकी मुहब्बत में अपना सिर मुंडवा लिया है तो वह भावुक हो जाते हैं. यह देखकर टीम के सभी साथी उन्हें गले लगा लेते हैं. इस भावुक कर देने वाले पल के गवाह केवल खिलाड़ी ही नहीं थे, बल्कि टीम के सह कर्मचारी और अन्य सहयोगियों ने भी हेमन को सहानुभूति दी.
यूजर्स ने यूं दिया रिएक्शन
pubity नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक कई मिलियन लोगों ने देखा है तो वहीं लाखों लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह कोई टीम नहीं है, यह एक परिवार है. एक और यूजर ने लिखा...यही असली भाईचारा है कि आप किसी को अपनेपन का अहसास कराएं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...असल में यही टीम की असली परिभाषा है.
यह भी पढ़ें: विस्फोटक आवाज में बाइक से हल्ला काट रहे शख्स को पुलिस ने दी ऐसी सजा, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)