Video: धोती-कुर्ते में क्रिकेट खेलते नजर आए खिलाड़ी, यूजर्स बोले- ऐसे लग रहा है जैसे देवलोक में हो रहा है टूर्नामेंट
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खेला जा रहा एक क्रिकेट टूर्नामेंट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें खिलाड़ी धोती-कुर्ते में क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं.
![Video: धोती-कुर्ते में क्रिकेट खेलते नजर आए खिलाड़ी, यूजर्स बोले- ऐसे लग रहा है जैसे देवलोक में हो रहा है टूर्नामेंट Players playing cricket in dhoti-kurta in Bhopal Madhya Pradesh Video: धोती-कुर्ते में क्रिकेट खेलते नजर आए खिलाड़ी, यूजर्स बोले- ऐसे लग रहा है जैसे देवलोक में हो रहा है टूर्नामेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/da8330b23941d455a5928f581ab7593b1673162681675212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cricket Viral Video: हमारे देश क्रिकेट युवाओं के दिलों की धड़कन बन कर धड़कता है. खेल के मैदानों से लेकर गली-मोहल्लों तक क्रिकेट के दीवाने खेलते नजर आएंगे. हमारे देश में दूसरे किसी भी खेल के बजाए क्रिकेट को सबसे ज्यादा एंजॉय किया जाता है. हाल ही में क्रिकेट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स इस सोच में पड़ गए हैं कि यह किस सदी में खेला जा रहा है.
दरअसल हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा टूर्नामेंट खेला गया. इस टूर्नामेंट का नाम 'महर्षि कप' रखा गया है. जिसमें क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों को जर्सी और लोअर के बजाए धोती-कुर्ता पहने क्रिकेट के मैदान पर बड़े-बड़े शॉट लगाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया है. हैरानी की सबसे बड़ी वजह क्रिकेट के दौरान हो रही कमेंट्री भी है.
#WATCH | Madhya Pradesh: 'Maharshi Cup', with Cricket commentary and umpiring in the Sanskrit language, started in Bhopal today. The players played the match while wearing a dhoti-kurta. pic.twitter.com/ChGodvioMF
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 5, 2023
धोती-कुर्ते में क्रिकेट
वायरल हो रही वीडियो में जहां एक ओर खिलाड़ियों को धोती-कुर्ते में क्रिकेट खेलते देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर मैदान में हो रही कमेंट्री संस्कृत में हो रही है. जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे समाचार एजेंसी एएनआई के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है.
वायरल हो रही वीडियो
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के साथ ही सुर्खियां भी बटोर रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर वीडियो पर अपने रिएक्शन देते नजर आते हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा 'देवलोक में हो रहा टूर्नामेंट'. वहीं एक अन्य ने इसे शानदान बताया है. वहीं कुछ का कहना है कि इस तरह का टूर्नामेंट उनके शहरों में भी होना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः तेज रफ्तार आ रही ट्रक की टक्कर से बाल-बाल बचा बाइक सवार,
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)