Azadi Ka Amrit Mahotsava: पूरा देश इस समय आजादी (Freedom) के रंग में रंगा हुआ है. क्या बूढ़ा और क्या जवान, 75वीं स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) मनाने का जोश हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री की मां (Prime Minister's Mother) भला पीछे क्यों रहती. उन्होंने 15 अगस्त से पूर्व 13 अगस्त को अपने आवास पर बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) बांटा है.


पीएम की मां ने बच्चों साथ लहराया तिरंगा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीरा बा मोदी (Mother Hiraba Modi) ने इस साल जून में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. इन्होंने इस उम्र में भी आजादी के जश्न को फीका नहीं होने दिया. शनिवार 13 अगस्त को गांधीनगर (Gandhinagar) शहर के बाहरी इलाके में अपने आवास पर बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) वितरित किए हैं. वह प्रधानमंत्री के छोटे भाई अर्थात अपने छोटे पुत्र पंकज मोदी (Pankaj Modi) के साथ गुजरात (Gujarat) में रहती हैं. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अभियान के तहत हीराबा मोदी ने अपने आवास पर बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज बांटा और उनके साथ तिरंगा लहराया.  


इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Chief Minster Bhupendra Patel) ने शनिवार 13 अगस्त को ही राज्य की राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar) में बाल विश्वविद्यालय (Children's University) में 100 फीट ऊंचे ध्वज पद पर एक विशाल तिरंगा (Tricolour) फहराया. मुख्यमंत्री ने इस तरह से स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ (75th anniversary of Independence) के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय "हर घर तिरंगा" (Har Ghar Tiranga) अभियान की शुरुआत की.


ये भी पढ़ें:


Azadi ka Amrit Mahotsav: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर छात्राओं ने बनाई 808 फीट लंबी राखी


Viral Post: इस जोक को समझने में Anand Mahindra को लग गए कुछ पल, देखते हैं आप कितनी देर में समझते हैं