Viral Post: इंटरनेट के विस्तार के साथ ही जैसे-जैसे सोशल मीडिया तक लोगों की पहुंच बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही ठगी करने के तरीके भी बदलते जा रहा है. देश में लोग ठगी करने के लिए नए-नए पैंतरे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इस बीच पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) से जुड़ा एक लेटर भी इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे लेटर में दावा किया जा रहा है कि यह लेटर पीएम मुद्रा योजना से जुड़ा हुआ है. इस स्वीकृति पत्र में 4500 रुपये वेरिफिकेशन और प्रोसेसिंग फीस के चुकाने पर पीएम मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन देने का दावा किया जा रहा है.
हालांकि PIB Fact Check ने अपनी जांच में इस लेटर और इस लेटर में किए जा रहे दावे को फर्जी बताया है. PIB Fact Check का कहना है कि यह लेटर फर्जी है. वित्त मंत्रालय ने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया है. लोन स्वीकृति से जुड़ा यह पत्र फर्जी है.
क्या है पीएम मुद्रा योजना?
बता दें कि पीएम मुद्रा योजना केंद्र सरकार की ओर से संचालित एक योजना है. इस योजना के तहत ग्रामीणों को 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के लोन आसानी से देने की व्यवस्था की गई है. साथ ही इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन पर ब्याज की दरें भी सस्ती होती है.
यह भी पढ़ें: