सोशल मीडिया पर बीते दिनों तेंदुए, बाघ और हाथी के रेस्क्यू के कई वीडियो तेजी से वायरल होते देखे गए हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों को एक जहरीले कोबरा का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख यूजर्स दंग रह गए हैं. जहरीला कोबरा सूख चुके कुंए में गिरने के कारण फंसा हुआ था. जिसका रेस्क्यू एक गैर-सरकारी संगठन के वॉलंटियर्स ने किया है.


हाल ही में वायरल हो रही क्लिप महाराष्ट्र के नासिक की बताई जा रही है. जिसमें एक सूख चुके और खाली पड़े कुंए में एक सांप का फंसा हुआ देखा जा रहा है. वीडियो में सांप के बचाव को आगे आए एक गैर-सरकारी संगठन के वॉलंटियर्स को उसका रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. रेस्क्यू किए जाने के दौरान सांप को काफी गुस्से में फन फैलाए देखा जा रहा है. जो की उसी का रेस्क्यू कर रहे लोगों को किसी भी वक्त डस सकता है.






फिलहाल सांप के रेस्क्यू का यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक रस्सी के छोर पर एक हुक को बंधा हुआ देखा जा रहा है. कुंए में गिरे सांप को इसी हुक की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है. वीडियो को शेयर किए जाने के साथ ही कैप्शन में बताया जा रहा है कि 'एक गैर-सरकारी वन्यजीव अनुसंधान संगठन के वॉलंटियर्स ने महाराष्ट्र के नासिक क्षेत्र में एक बंद पड़े कुएं से एक अत्यधिक विषैले सांप कोबरा (नाग) का रेस्क्यू किया.'


सोशल मीडिया पर सामने आया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खबर लिखे जाने तक 34 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बड़ी तादाद में यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. डहां कुछ लोग सांप के रेस्क्यू के लिए बचाव दल की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि सांप को किसी बचाव की आवश्यकता कैसे पड़ गई.


इसे भी पढ़ेंः
जमीन पर घास चर रहे इंपाला पर मौत बनकर आसमान से टूटा तेंदुआ, एक ही झटके में बनाया आसान शिकार


शेर के किए शिकार पर हाथ साफ कर रहे थे जंगली जानवर, जंगल के राजा ने सिखाया सबक