Snake Viral Video: अक्सर आपने फिल्मों या सीरियल में बड़े-बड़े जहरीले सांप देखे होंगे. सांप पर आधारित फिल्मों में अक्सर एक से एक बड़े सांप को दिखाया जाता है. विशाल और जहरीले सांप अक्सर जंगलों में ही पाए जाते हैं और खाने की तलाश करते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल सांप पेड़ पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में सांप का आकार देखकर कोई भी डर सकता है. सांप इस पेड़ पर बिल्कुल फिल्मी एक्शन में चढ़ता नजर आ रहा है.
पेड़ पर चढ़ते सांप का खतरनाक Video
इस विशाल और जहरीले सांप का वीडियो वाकई में बहुत खतरनाक है. इसमें एक बड़ा सांप पेड़ पर चढ़ने के दौरान अपने पूरे शरीर को झकझोर देता है. सांप अपने पूरे शरीर से पेड़ को पूरी तरह से जकड़ कर ऊपर की तरफ बढ़ता है. वह पहले अपने सिर को ऊपर की तरह बढ़ाता है और फिर अपने शरीर के पिछले हिस्से को पेड़ से पूरी तरह लपेट लेता है. दरअसल इस पेड़ के ऊपर पक्षियों के कई अंडे होते हैं, उसे खाने के लिए सांप पेड़ पर चढ़ता है. वीडियो में यह पेड़ भी बहुत ऊंचा नजर आ रहा है, जिस पर तने नजर नहीं आ रहे हैं. अक्सर पक्षी जंगली जानवरों से अंडे को बचाने के लिए इतनी ऊंचाई पर रखते हैं.
यूजर बोले- 'चोरी कर रहा सांप'
कई बार ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिसमें सांप अंडों के साथ-साथ पक्षी का भी शिकार कर लेता है. ऐसे तो आपने इंसान के द्वारा चोरी करने के कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस वीडियो में एक विशाल और जहरीला सांप चोरी करते नजर आ रहा है. इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा 'यह एक्सपीरियंस्ड चोर है'. बता दें कि इससे पहले भी कई बार सांप के द्वारा पक्षियों के शिकार करने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: लड़के शर्ट में घुसा काला नाग.. बार-बार फैला रहा था फन, फिर ऐसे निकाला! सांसे अटका देगा ये वीडियो