Trending News: ज्यादातर लोगों को अपने गार्डन एरिया में बागवानी करने का शौक होता है, जिसके चलते कई लोग अपने घरों के बैकयार्ड से लेकर घर की छत पर गमलों में कई तरह के फूल और फलों के पौधें लगाते हैं. जिसमें कई बार कीड़े-मकौड़े को आते देखा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि आपके लगाए गमले किसी जहरीले सांप के छुपने के लिए भी अच्छी खासी जगह हो सकते हैं.
आमतौर पर हर कोई सांपों के जहरीले होने के कारण उनसे दूरी बनाकर रखता है. ऐसे में अगर अचानक सांप किसी के सामने आ भी जाए, तो कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स गार्डनिंग करने से तौबा करने लगे हैं. जिसमें एक जहरीले सांप को गमले के अंदर छुपते देखा गया है.
वायरल हो रही इस क्लिप को Alex Trejo नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एलेक्स एनिमल रेस्क्यू का काम करते हैं. उन्हें जहरीले और खुंखार सांपों का रेस्क्यू करने का काफी पुराना अनुभव रहा है, ऐसे में वह अपने इलाके में हर उस शख्स की मदद करते नजर आते हैं जिसके घरों में सांप निकलने पर उन्हें बुलाया जाता है.
वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें एक गमले से रैटल स्नेक का रेस्क्यू करते देखा जा रहा है. जो की छुपने के लिए गमले के निचले हिस्से की मिट्टी को हटाकर उसमें जा घुसा था. उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई इसे देख काफी डर और सहम गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: बारिश में चूहे को मिला चप्पल का सहारा, जान बचाने के लिए किया कुछ ऐसा
Watch: वीडियो बनाने के चक्कर में लड़की ने जंगल में लगा दी आग, अब हो रही है आलोचना