सांप एक ऐसा खतरनाक प्राणी है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. लोग कभी नहीं चाहते कि उनका सामना जहरीले सांप से हो. हालांकि कई बार खेत खलिहान, सड़क और सुनसान रास्तों पर यह घूमते हुए नजर आ जाते हैं. इन जगहों पर इनका दिखना बहुत आम बात है. हालांकि अगर कभी घर पर सांप निकल आए तो क्या होगा? वैसे तो शहरों में घर तक सांप का पहुंचना इतना आसान नहीं होता. हालांकि घर में मौजूद कुछ होल से इनके अंदर आने का खतरा हमेशा बना रहता है, जैसे की टॉयलेट.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स टॉयलेट जाता है. लेकिन जैसे ही वह टॉयलेट में एंट्री मारता है, उसकी नजर कमोड के अंदर सिर उठाते एक प्राणी पर पड़ती है. ये प्राणी और कोई नहीं, बल्कि एक जहरीला सांप था. जहरीले सांप को देखकर शख्स घबरा जाता है.
कमोड होल से बाहर निकला सांप
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप कमोड के होल से बाहर निकलकर आया था. वह कमोड में ही शांति से बैठा हुआ था. पहले तो लगा कि वो कमोड से बाहर आ जाएगा. हालांकि जिस रास्ते से वह आया था, बाद में उसी रास्ते से वापस भी लौट गया. यह वीडियो काफी हैरान करने वाली है. क्योंकि टॉयलेट जाते वक्त हर व्यक्ति की नजर हर समय कमोड के होल में नहीं होती. ऐसे में अगर सांप आ जाता है तो ये उनपर हमला भी बोल सकता है.
यूजर्स भी रह गए हैरान
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स हैरान रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'मैं घर छोड़कर चली जाऊंगी.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'हे भगवान ये बहुत डरावना है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं आज से शांति से टॉयलेट नहीं जा पाऊंगा.'
ये भी पढ़ें: बदमाशों ने चलती कार की छत पर दागे रॉकेट, फोड़े पटाखे, खतरनाक स्टंट का VIDEO वायरल