Trending Video: आजकल ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों ने हर इंसान का काम आसान कर दिया है. छोटी से छोटी चीज हो या बड़ी से बड़ी, बस आपको अपना फोन उठाना है और वो आपके घर पर होगी. हर कोई अब सामान को ऑनलाइन ही मंगवाना पसंद करता है. ऐसे में कई बार ऑनलाइन सामानों में ग्राहक के साथ धोखाधड़ी भी हो जाती है. कई बार पार्सल में पत्थर तो कभी साबुन आ जाता है. लेकिन कैसा हो कि आपके पार्सल में एक जिंदा और जहरीला सांप निकल आए. यकीनन आपकी रूह कांप जाएगी. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक पार्सल की अनबॉक्सिंग करने पर उसमें से सांप निकलते हुए दिखाई दे रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


बाल-बाल बचा कपल


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि बेंगलुरु के कपल ने Amazon से Xbox कंट्रोलर मंगवाया था, लेकिन जब पैकेज रिसीव हुआ तो कपल के होश उड़ गए. डिलीवर हुए बॉक्स से एक जहरीला सांप बाहर आया, ये देखकर कपल की सांसें अटक गईं. कपल का कहना है कि यह पैकेज हमने सीधे डिलीवरी पार्टनर से रिसीव किया है उसने इसे दरवाजे पर नहीं छोड़ा है. कपल ने कहा कि इस घटना के हम चश्मदीद गवाह भी हैं. कपल बेंगलुरु के सरजापुर रोड पर रहता है. 


देखें वीडियो






कपल ने बताया कि हम खुशनसीब रहे कि पैकेज से बाहर आते हुए सांप उस लगी टेप पर चिपक गया और बाहर नहीं निकल पाया. इतनी बड़ी घटना के बाद भी 2 घंटे तक अमेजॉन कस्टमर केयर की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं दिया गया और हमें इससे खुद ही निपटने को कहा गया. आगे कपल ने कहा कि कंपनी ने हमें अपना पूरा पैसा रिफंड कर दिया, लेकिन हमारी जान पर जो यह मुसीबत आई उसका क्या. कंपनी के वेयर हाउस और रखरखाव वाली जगह पर साफ सफाई में लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है. Amazon ने कपल की वीडियो पर रिप्लाई देते हुए कहा कि Amazon ऑर्डर से आपको हुई समस्या के लिए हमें खेद है, हम इसकी पूरी जांच करेंगे. कृपया हमारे साथ पूरी जानकारी शेयर करें, जिससे हमारी टीम आपकी मदद कर सके,आगे की अपडेट के साथ हम जल्द बात करेंगे.


यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को @Prakash20202021 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बहुत सारे वेयरहाउस जंगल में बने हुए हैं, हो ना हो ये सांप वहीं से पार्सल में घुसा है. एक और यूजर ने लिखा...कंपनी ने सामान के साथ जहर फ्री में दे दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है, टेप की क्वालिटी चेक करो भाई.


यह भी पढ़ें: Viral Video: खतरों के खिलाड़ी! ट्रेन की कपलिंग पर किया सफर, यूजर्स बोले- बिहार इज नॉट फॉर बिगनर्स