Video: समझदारी से पोलर बियर ने पार की बर्फ की पतली परत, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक पोलर बियर को बर्फ की पतली परत को पार करने के लिए समझदारी से काम लेते देखा जा रहा है. इसे देख हर कोई दंग रहा गया है.
![Video: समझदारी से पोलर बियर ने पार की बर्फ की पतली परत, वायरल हुआ वीडियो Polar bear showed intelligence to cross thin layer of ice Video: समझदारी से पोलर बियर ने पार की बर्फ की पतली परत, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/c749ca658ab3d82df7ae473951aa9d471666691064251212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Polar Bear Viral Video: धरती पर जहां एक ओर इंसान आरामदायक जिंदगी जीने के लिए आवश्यक चीजों की खोज करते नजर आता है, वहीं बेजुबान जानवर (Animal) अपने जीवन को आसान बनाने के लिए कई तरह के मुश्किल कामों को करने के विकल्प खोज निकालते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियो (Wild Life Video) की काफी डिमांड रहती है. इनमें जंगली जीवों को किसी मुश्किल काम को आसानी से करते देखा जाता है.
दरअसल जानवर बेजुबान होते हैं, ऐसे में उनकी बौद्धिक क्षमता का आकलन करने में काफी मुश्किलें आती हैं. वहीं कुछ जीवों में देखा जाता है कि वह अपने माता-पिता को देख कर कई जानकारी अगली पीढ़ी को देते नजर आते हैं. जिनमें मुश्किल हालात में भी जिंदा रहना शामिल होता है.
View this post on Instagram
फिलहाल वायरल हो रहे एक वीडियो में एक पोलर बियर को बर्फ की पतली परत को पार करते देखा जा रहा है. दरअसल पोलर बियर काफी भारी-भरकम शरीर वाले विशालकाय जानवर होते हैं. जो एक ही वार से इंसान की खोपड़ी को तोड़ सकते हैं. वहीं पतली बर्फ पर चलते समय बर्फ के टूटने का खतरा बना रहता है. जिसके कारण वह समुद्र की गहराई में समा सकते हैं.
वीडियो में पोलर बियर बर्फ की पतली परत पर लेट पर आगे की ओर सरकते देखा जा रहा है. जिससे की उसके शरीर का वजन फैल जाता है और बर्फ नहीं टूटती है. इसके बाद मोटी बर्फ की परत पर पहुंचकर बियर उठकर खड़े होकर वहां से निकल जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है.
यह भी पढ़ेंः गाड़ी घुमाने की ऐसी धांसू स्टाइल देखकर सिर चकरा जाएगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)