Railway Viral Video: ट्रेन नहीं चली तो सेना के जवानों ने लगा दिया धक्का और कर दिया स्टार्ट! देखें वायरल वीडियो
Railway Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेनों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इस बार सेना के जवानों और रेलवे कर्मियों के द्वारा ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट करने का वीडियो वायरल हुआ है.

Railway Viral Video: अक्सर इंडियन रेलवे के अजीबो-गरीब वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी ट्रेन के अंदर यात्रियों के भीड़ की तो कभी बोगियों के अंदर लोगों के लड़ाई के वीडियो आम हो चुके हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेन को धक्का देने का वीडियो वायरल हो रहा जिस पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले भी ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें ट्रेन को धक्का देकर स्टार्ट करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर आप दंग रह जाएंगे.
ट्रेन को धक्का लगाने का Viral Video
एक तरफ जहां भारत में बुलेट ट्रेन चलाने की बात हो रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस ट्रेन को धक्का देते नजर आ रहे हैं. भारतीय रेलवे का जाल पूरे देश में है. लगभग हर छोटी-बड़ी जगहों पर ट्रेन चलने लगी है. ऐसे किसी ट्रेन को धक्का देकर आगे ले जाने की बात आपको हजम नहीं होगी. इस वीडियो में एक ट्रेन पटरी पर खड़ी है और अचानक कुछ लोग उसे धक्का देने लगे.
Modernisation of Indian Railways by PM Modi 😀
— Syed Rafi - నేను తెలుగు 'వాడి'ని. (@syedrafi) July 8, 2023
Our Government is making record investments to modernise Indian Railways. In the next 8 years, we'll see the railways on a new journey of Modernisation : PM Modi#NayaBharat #AbJeetegaIndia pic.twitter.com/1vY3ZjhKxg
वायरल हो रहे इस वीडियो में पुलिसकर्मी और कुछ रेलवे स्टाफ मिलकर ट्रेन को धक्का लगा रहे हैं. सभी लोग पहले ट्रेन को जिस दिशा में धक्का दे रहे होते हैं, ट्रेन उस दिशा में थोड़ी भी आगे नहीं बढ़ती है. इसके बाद सभी लोग दूसरी दिशा में ट्रेन को धक्का देने लगते हैं और थोड़ी ही देर में ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगती है. जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ती है सभी रेलवे स्टाफ खुश नजर आते है.
इंजन को धक्का देने का वीडियो हुआ था वायरल
इस वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक कमेंट आने शुरू हो गए. बीत दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ट्रेन इंजन को धक्का दिया जा रहा था. एक तरफ जहां भारत में अलग-अलग जगहों से वंदे भारत ट्रेन खुलने लगी है वहीं यह तस्वीर अपने आप में बहुत कुछ कह रही है. कई बार ट्रेन के बोगियों के अंदर से गंदगी के वीडियो भी वायरल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: गले में जहरीले सांपों को लटका कर करतब दिखा रहा यह शख्स, यह Video वाकई आपको डरा देगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

