People dancing on road at night viral video: नाचना किसे पसंद नहीं होता, खासकर तब जब कोई पार्टी या फंक्शन हो. ऐसी परिस्थिति में आमतौर लोग सब कुछ भुला कर बिना किसी टेंशन के नाचने लगते हैं उन्हें इस बात की भी फ़िक्र नहीं होती की डीजे की तेज आवाज़ से किसी को परेशानी भी हो सकती है. ऐसे में उन्हें कई बार इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी और अगली बार देर रात तक डीजे बजाने से पहले आप सौ बार सोचेंगे.


डांस कर रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाए डंडे
वीडियो में कुछ लोग देर रात एक गली में तेज आवाज़ में डीजे पर बढ़िया डांस कर रहे हैं और सभी अपनी मस्ती में मग्न हैं, तभी अचानक कुछ लोग नाचते-नाचते वहां से भागने लगते हैं. दरअसल, वो लोग पुलिस को देखकर भागने लगते हैं. पुलिस आते ही डांस कर रहे लोगों पर डंडे बरसाना शुरू कर देती हैं. डंडे पड़ते ही बाकी लोग भी इधर-उधर भागने लगते हैं. ये वीडियो जितना मज़ेदार है उतना ही सीख़ देने वाला भी है. सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार किसी भी शादी पार्टी में डीजे बजाने का समय 10 बजे तक का रहता है. लेकिन कुछ लोग इसे अनदेखा कर देर रात तक तेज आवाज़ में गाने बजा कर नाचते रहते हैं जिसे और लोगों को भी दिक्कत होती हैं.


देखें वीडियो: 






यह भी पढ़े: Watch: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर, कहीं आप भी तो फेक पेमेंट के नहीं हो रहे शिकार


वीडियो देख लोग ले रहे मजा
इस मज़ेदार वीडियो को ट्विटर पर @DRGulati80 नमक अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो को देखकर के बाद कई यूजर्स ने काफी मज़ेदार कमेंट लिखे हैं जिसमें एक यूजर ने पूछा 'आ गया मज़ा?तो वहीं दूसरे यूजर ने  लिखा 'मिल गया प्रसाद'.


यह भी पढ़े: Watch : 'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय