दिन-दहाड़े चोरी करना अपराधियों को पड़ा भारी, अगले ही पल पुलिस ने धरदबोचा
दिन-दहाड़े चोरी की घटनाएं इन दिनों आम बात है. सीसीटीवी फुटेज पर ये घटनाएं सामने आती रहती है.
देश के कई राज्यों में दिन-दहाड़े चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं. अपराधी इतने बेखौफ हो गए कि उन्हें बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देने में भी कानून का डर नहीं रहता है. फिलहाल इन दिनों चेन-स्नेचर्स को काफी एक्टिव देखा जा रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर चोरी के सीसीटीवी फुटेज सामने आते रहते हैं.
हाल ही में एक लाइव चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस फुटेज में चोर दिन-दहाड़े एक महिला की सोने की चेन और पर्स चुरा कर भागते दिख रहे हैं. अपराधी इतने बेखौफ हैं कि उन्हें दिन-दहाड़े घटना को अंजाम देने में किसी का डर भी नहीं लग रहा है.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
तभी अचानक से पुलिस आ जाती है और चौरों का खेल वहीं पर खत्म हो जाता है. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस वहां पर किसी दूसरे काम या फिर गश्त के दौरान पहुंची थी. इसी दौरान वहां से घटना को अंजाम देकर निकल रहे अपराधियों पर पुलिस की नजर पड़ जाती है.
अपराधियों को देख पुलिस वालों को मामला समझने में थोड़ी सी भी देर नहीं लगी और दोनों अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ लेती है. वीडियो में कई लोगों की भीड़ जमा होते हुए भी देखा जा रहा है. फिलहाल चोरों का पकड़ने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये देख हर कोई खुश हो रहा है और पुलिस कर्मियों की सराहना कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो हिस्सों में बंटा एयरक्राफ्ट, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
कोलकाता में खुला एशिया का पहला खास कैफे, HIV पॉजिटिव स्टाफ सर्व कर रहे कॉफी