जंगल में प्यास से तड़प उठा बंदर तो मदद के लिए सामने आई पुलिस, बोतल से पानी पिलाता नजर आया कांस्टेबल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्यासे बंदर को पानी पिलाते एक कॉन्स्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखहर किसी का दिल पसीज गया.
![जंगल में प्यास से तड़प उठा बंदर तो मदद के लिए सामने आई पुलिस, बोतल से पानी पिलाता नजर आया कांस्टेबल Police constable was seen giving water from a bottle to a thirsty monkey in the forest जंगल में प्यास से तड़प उठा बंदर तो मदद के लिए सामने आई पुलिस, बोतल से पानी पिलाता नजर आया कांस्टेबल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/96255fc13fc0f489f5021455e8e04dde_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही सूरज का पारा तेजी से चढ़ते देखा जा रहा है. जिसके कारण इंसान के साथ ही बेजुबान जानवर भी प्रभावित होते देखे जा रहे हैं. हाल ही के दिनों में ऐसे कई वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा गया, जिनमें जानवरों को इंसानों से पानी की डिमांड करते देखा गया है. वहीं ऐसे कई लोगों के भी वीडियो वायरल होते नजर आए जिसमें लोगों को जानवरों की मदद करने के लिए उन्हें पानी पिलाते देखा गया.
हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय पुलिस कांस्टेबल को गर्मी से त्रस्त आए एक बंदर की जीन बचाते देखा जा रहा है. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि जंगल से गुजरने के दौरान प्यासा बंदर पुलिस कांस्टेबल के सामने आ गया होगा. जिसके बाद कांस्टेबल ने बंदर की मदद करने के लिए अपने पीने के लिए रखे पानी की बोतल से बंदर को पानी पिलाया.
Be kind wherever possible 💕💕
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 3, 2022
This video of constable Sanjay Ghude is circulating in SM for all the good reasons 🙏🙏 pic.twitter.com/oEWFC2c5Kx
वायरल हो रही क्लिप को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसे शेयर करने के साथ ही उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'जहां भी संभव हो दयालु रहें. कांस्टेबल संजय घुडे का यह वीडियो सभी अच्छे कारणों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है' वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया है.
वायरल हो रही क्लिप को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 8 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 13 सौ से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. ज्यादातर यूजर्स बंदर को पानी पिला रहे पुलिस कांस्टेबल की सराहना करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें सलाम किया है तो कई यूजर्स उसके किए गए कार्य की तारीफ करते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
टूथ-ब्रश से बेबी कछुए की साफ-सफाई करते दिखाई दिया शख्स, दिल जीत रहा वीडियो
मछली पकड़ने के लिए बच्चे ने लगाया गजब का जुगाड़, वायरल हो रहा वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)