बीच सड़क हो गई पुलिस और वकील की बहस, वकील साहब ने पुलिस को पढ़ाया कानून, वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये छोटे वकील साहब यूपी पुलिस के दारोगा साहब को कानून का पाठ पढ़ाते दिख रहे हैं. माहौल हल्का फुल्का गर्म भी है.
वकील और पुलिस वालों के बीच रिश्ते खट्टे मीठे माने जाते हैं. दोनों ही मौका मिलते ही एक दूसरे को कानून का पाठ पढ़ाते हुए थानों, कचहरी, और बीच बाजार कई बार दिख जाते हैं. सोशल मीडिया पर आपने भी कई बार पुलिस और वकीलों की झड़प और बहस बाजी के वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी एक युवा वकील की 8 पुलिस वालों से बहस देखी? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये छोटे वकील साहब यूपी पुलिस के दारोगा साहब को कानून का पाठ पढ़ाते दिख रहे हैं. माहौल हल्का फुल्का गर्म भी है, चलिए आपको दिखाते हैं वकील साहब की क्लास जिसके छात्र बने एसएचओ साहब.
वकील के साथ पुलिस ने की बदतमीजी!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है जहां पर काफी ज्यादा भीड़ लगी हुई है, उसी भीड़ में पुलिस की पूरी फोर्स ड्यूटी करने के लिए तैनात है. इसी दौरान बाजार की भीड़ में दारोगा जी एक वकील साहब को दाब लेते हैं और उनसे बगैर कोई बात किए बाइक के पीछे बैठकर उन्हें वहां ले आते हैं जहां पर बड़े अफसर डेरा जमाए खड़े होते हैं. इसके बाद वकील साहब को गुस्सा आ जाता है और वो अपनी जेब से फोन निकाल कर वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. वकील साहब का दारोगा जी पर इल्जाम है कि उन्होंने गलत व्यवहार किया और ऐसे पकड़ कर लाए जैसे वह कोई अपराधी है और किसी की चैन छीन कर भाग रहे हों. इसके बाद वकील साहब सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन से लेकर मानहानि तक पर आ पहुंचे.
Kalesh b/w a Young Lawyer and Police on the Middle of The Road over Challan, Ghaziabad Up
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 9, 2024
pic.twitter.com/P1x8QpnnMn
यह भी पढ़ें: Viral Photo: EMI अभी बाकी है! सड़क पर खड़ी इस कार के पीछे लिखा मैसेज पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
वकील साहब ने सिखाया सबक
वकील साहब ने जब दरोगा जी को दारोगा दी कहकर पुकारा तो वो बोले की मैं SHO हूं मुझे दारोगा न कहें. इसके बाद वकील कहता है कि मेरी गलती बताओ, तुम लोग मुझसे वहीं पूछताछ करके मुझे छोड़ देते, यहां मुझे लाने का मतलब समझाओ. तुम लोगों ने मेरी भरे बाजार में बेइज्जती की है. इसके बाद पुलिस वाले कहते हैं कि आप अकेले हम सब पर इतने हावी क्यों हो रहे हो, हमने तो आपकी बाइक के पीछे दारोगा बैठाकर आपका मान ही बढ़ाया है.
यह भी पढ़ें: रूस में मिली इंटरनेट की आजादी तो पॉर्न देखने लगे नॉर्थ कोरिया के सैनिक, अब लग गई है लत
यूजर्स ने कहा सरकारी गुंडे हैं ये
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 77 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सही सबक सिखाया इन सरकारी गुंडों को. एक और यूजर ने लिखा...ये पुलिस वाले ऐसे ही होते हैं, झुंड बनाकर खड़े हो जाते हैं और फिर गुंडागर्दी करते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये पुलिस केवल आम जनता को लूटने का प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें: शादीशुदा महिला की फोटो लगाकर लोगों को बेवकूफ बना रही थी मेट्रिमोनियल साइट, फिर ऐसे खुल गई पोल