तमाम बडे़ विभागों में अधिकारियों पर रिश्वत या फिर घूस लेने के कई आरोप लगते हैं. घूस लेने के कई वीडियो भी सामने आते हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. पुलिसकर्मियों के घूस लेने के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको भी हैरान कर देगा. यहां पुलिस वाले घूस ले नहीं बल्कि घूस दे रहे हैं. ये वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. 


घूस लेते हुए नजर आए क्लर्क
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का बताया जा रहा है. जिसमें एक दरोगा और एक सब इंस्पेक्टर डीएम ऑफिस में तैनात क्लर्क को घूस देते हुए नजर आ रहे हैं. घूस लेते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी के सामने दरोगा कुछ नोट क्लर्क की तरफ बढ़ाते हैं, जिसे क्लर्क साहब तुरंत लपक लेते हैं और अपनी जेब में डाल लेते हैं. ये पूरा सीन वीडियो में साफ नजर आ रहा है.


आरोपी के खिलाफ जांच
घूस लेते हुए पास ही खड़े किसी शख्स ने क्लर्क का वीडियो बना डाला, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने तुरंत प्रभाव से क्लर्क को ड्यूटी से हटा दिया. फिलहाल बताया जा रहा है कि आरोपी क्लर्क के खिलाफ विभागीय जांच भी बिठा दी गई है. अधिकारियों की तरफ से बताया गया है कि जांच के बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 






फिलहाल लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार पोस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा इन पोस्ट पर कमेंट्स की भी लगातार बौछार हो रही है. लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. 


ये भी पढ़ें - जेल में पति से मिलने आती थी पत्नी, दूसरे कैदी से हो गया प्यार- रिहाई के बाद दोनों फरार