Watch: स्कूटी चला रही लड़की को रोकने की कोशिश में गिरा पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर स्कूटी सवार एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुकती और उन्हें गिराते हुए आगे निकल जाती है.
Viral video of policemen trying to stop scooty: सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो लोगों को गुदगुदाने पर मजबूर कर देते हैं तो कुछ वीडियो देखकर लोग भड़क भी जाते हैं. लेकिन कुछ वीडियो लोगों को हैरान कर देते हैं. ऐसी ही एक वीडियो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें स्कूटी सवार एक लड़की ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के रोकने पर नहीं रूकती और उन्हें चकमा देकर निकल जाती है. लड़की को रोकने की कोशिश में एक पुलिसकर्मी रोड पर ही गिर जाता है.
स्कूटी सवार लड़की को रोकने में पुलिस रही नाकाम
वायरल हो रहे वीडियो में स्कूटी पर एक लड़की आराम से जा रही होती है तभी उसे ट्रैफिक पुलिसकर्मी हाथ से रुकने का इशारा करते हैं. लड़की पुलिसकर्मी को अनदेखा कर बराबर से निकलने की कोशिश करती है. जिसके बाद पुलिसकर्मी पीछे से स्कूटी पकड़कर रोकने की कोशिश करता है लेकिन कामयाब नहीं हो पाता. वीडियो में एक पुलिसकर्मी थोड़ा आगे खड़ा हुआ नजर आता है. वह भी स्कूटी सवार लड़की को रोकने का प्रयास करता है. पीछे से स्कूटी को पकड़कर रोकने की कोशिश में कुछ दूर स्कूटी के साथ जाता है फिर सड़क पर गिर जाता है. वहीं लड़की पुलिसकर्मियों के बीच से निकलने में सफल हो जाती है और आगे की ओर बढ़ जाती है. स्कूटी सवार लड़की की यह पूरी करतूत पीछे चल रही बाइक पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया
कुछ सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर black_lover__ox नाम के पेज पर अपलोड किया गया है. जो खूब देखा जा रहा है. वीडियो को देखने वाले कुछ लोग इसे मजेदार वीडियो कह रहे हैं वही कुछ लोग लड़की की करतूत से खासा नाराज हैं.