Police officer slapped a woman in Miami: सोशल मीडिया पर आपने पुलिसवालों की दरियादिली, चौंकाने वाले करनामें और लोगों की सुरक्षा के प्रति अपना कर्तव्य निभाने वाली बहूत सी वीडियो देखी होंगी. लेकिन इन दिनों एक पुलिसवाले की गलत हरकत की वीडियो सोशल मीडियो पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो को देखकर लोग काफी भड़के हुए हैं. दरअसल वीडियो में पुलिसवाला महिला पर हाथ उठाता नज़र आ रहा है. घटना अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है.  


वीडियो देखकर इतना क्यों भड़क रहे हैं लोग
वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि इस घटना की शुरुआत एक बहस से हुई होगी. अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो पुलिसवाले एक महिला को रोकते हैं. दोनों उससे पूछताछ कर रहे होते हैं. वीडियो में एक पुलिसवाला फोन पर बात करता नजर आता है. वहीं दूसरा पुलिसवाला लगातार महिला से सवाल-जवाब कर रहा होता है. दोनों में बहस शुरू हो जाती है. बहस इतनी बढ़ जाती है कि महिला जोर-जोर से बोलते हुए पुलिसवाले के पास आने लगती है. इतने में पुलिसवाले को गुस्सा आ जाता है और वह महिला को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है.


थप्पड़ लगते ही महिला दो कदम पीछे हट जाती है. पुलिसवाला महिला का कॉलर पकड़ लेता है. वीडियो के अंत में एयरपोर्ट पर मौजूद लोग महिला की ओर भागकर उसे बचाते हुए नजर आते हैं. महिला को थप्पड़ मारने को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. उन्होंने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली है. लोग इस थप्पड़ को मुक्का बता रहे हैं.


देखें वीडियो:






पुलिस अफसर पर नहीं लगा किसी तरह का क्रिमिनल चार्ज
यह घटना एक साल पुरानी है. लेकिन इन दिनों इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस घटना को लेकर हाल ही में फैसला आया है जिसमें पुलिसवाले पर कोई चार्ज नहीं लगाया गया है. लेकिन उन्हें रिटायर होने के लिए कहा गया है.