सोशल मीडिया पर इन दिनों आगरा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने पुलिस की कार्यशैली पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल क्लिप में एक पुलिस अधिकारी एक छोटे से लोकल कारखाने में पूछताछ के दौरान एक शख्स को जोरदार थप्पड़ मारता दिखाई दे रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकारी ने यह सब कुछ कैमरे के सामने कर दिया. लेकिन जैसे ही उसकी नजर ऊपर लगे CCTV कैमरे पर पड़ी, उसका चेहरा देखने लायक था. कुछ ही सेकंड में उसका पूरा आत्मविश्वास गायब हो गया और वो अपने साथी के साथ ऐसे वहां से निकल गया जैसे घबरा गया हो.

Continues below advertisement

पुलिस अधिकारी ने जड़ा शख्स को चांटा!

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा कारखाना है, जहां एक पुलिस अधिकारी वहां कारखाने के एक जिम्मेदार से कर रहा है. तभी पुलिस अधिकारी बातचीत के दौरान ऐसा करता है जिससे लोगों का खून खौल गया है. कुछ पल की बातचीत के बाद पुलिस अधिकारी अचानक वह वहां खड़े व्यक्ति को जोरदार चांटा जड़ देता है. आसपास खड़े लोग हैरान रह जाते हैं. थप्पड़ खाने वाला शख्स भी कुछ समझ नहीं पाता और वहीं खड़ा रह जाता है. तभी अधिकारी की नजर ऊपर लगे CCTV कैमरे पर जाती है. कैमरा देखकर उसका हावभाव बदल जाता है और वो बिना कुछ कहे तुरंत वहां से निकलने की कोशिश करता है.

आगरा का बताया जा रहा वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि यह मामला आगरा के एक औद्योगिक इलाके का है, जहां एक स्थानीय पुलिस टीम किसी बात को लेकर पहुंची थी. हालांकि, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है. यूजर्स लगातार सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस खुद कानून तोड़ने लगे तो आम जनता न्याय के लिए कहां जाए.

यह भी पढ़ें: दुबई में दिखा दिल्ली जैसा नजारा! दीपावाली पर रोशनी से नहाया पूरा शहर- वीडियो देख हैरान रह गए यूजर्स

यूजर्स का खौल उठा खून

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दूसरे थप्पड़ से तो कैमरे ने बचा लिया लेकिन अब कैमरे से पुलिस वाले को कौन बचाएगा? एक और यूजर ने लिखा...सीसीटीवी ने बचा लिया वरना पता नहीं कितने चांटे पड़ते. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन पुलिस वालों पर लगाम जरूरी है, ये खुद नियम भूल बैठे हैं.

यह भी पढ़ें: फोन में मशगूल थी महिला, सड़क पर चलते हुए सामने से आई ट्रेन, फिर ऐसे बची जान- डरा देगा वीडियो