Viral Video: "बुरी नजर वाले तेरी मुंह काला" कम पी रानी, महंगी है इराक का पानी जैसी शायरियां आपने ट्रकों के पीछे खूब पढ़ी होंगी और इन्हें देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट जरूर आई होगी. लेकिन यूपी के कन्नौज में ट्रैफिक पुलिस कमर्शियल वाहनों पर लिखी शायरियों को लेकर आग बबूला हो गई. इन शायरियों को अश्लील बता पुलिस ने वाहन चालकों का चालान काटने तक की बात भी कह दी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, वीडियो में गाड़ियों के ऐसे ऐसे नजारे सामने आए कि लोगों की हंसी छूट गई.


वाहन पर गैर जरूरी शायरी, पुलिस ने दिया अल्टीमेटम


दरअसल, कन्नौज की ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा था जिसके तहत ट्रैफिक पुलिस वाहनों पर लिखी अश्लील शायरियों को लेकर वाहन चालकों को अल्टीमेटम देती हुई दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से शहर में एक अभियान चलाया गया जिसके तहत नशे में वाहन चलाने वालों और वाहनों पर अश्लील शायरियां लिखवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही का अल्टीमेटम दिया गया, और कार्यवाही भी की गई. इस अभियान के तहत टेंपो और लोडिंग वाहनों पर ऐसे ऐसे स्लोगन लिखे थे जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी.






एक शख्स ने अपने वाहन पर एक स्लोगन लिखवाया हुआ था, जिसमें लिखा था...पहले थे दीवाने, अब लगे कमाने. इस पर ट्रैफिक पुलिस ने चालक से पूछा कि बताओ भाई पहले किसके दीवाने थे जो यह लिखवाया है. वहीं एक और स्लोगन के तौर पर लिखा हुआ था...गुस्सा नहीं पगली प्यार चाहिए. ऐसे ही स्लोगन लिखवाने वालों के खिलाफ पुलिस वायरल वीडियो में कार्यवाही करती नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी के दौरान तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर लगाई छलांग, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो


वीडियो देख छूट जाएगी हंसी


हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने कई सारे वाहन चालकों को प्यार से समझा कर इस तरह की गैर जरूरी शायरी न लिखने और लिखी हुई को हटाने के लिए अल्टीमेटम भी दिया. पुलिस ने वाहन चालकों को ये भी बताया कि यह किस अपराध की श्रेणी में आता है और इस पर क्या सजा हो सकती है. हालांकि एबीपी न्यूज इस तरह के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जिस तरह के स्लोगन वाहन चालकों ने अपने वाहनों पर लिखे हुए थे उसे पढ़कर यकीनन आपको हंसी आ जाएगी.


यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी


भड़के यूजर्स


वीडियो को अब तक 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 41 हजार से ज्यादा बार लाइक भी किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की बातें करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सिपाही जी सबसे पहले जाइए और अश्लील गानों पर कार्यवाही कीजिए. एक और यूजर ने लिखा...जब लड़कियां गंदे गानों पर रील बनाती है तब ये जिम्मेदारी का भूत कहां भाग जाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पुलिस को हो क्या गया है, गैर जरूरी काम करने लगी है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते