एक कहावत है कि न तो पुलिस की दोस्ती अच्छी और न ही दुश्मनी. इसका एक उदाहरण बरेली से सामने आया है जहां पुलिस वालो ने कुछ इस तरह से अपराधियों से दुश्मनी निभाई कि वह रोते और हाथ जोड़ते दिखाई दिए. दरअसल, जुआ खेल रहे लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए गई थी, जहां जुआ खेल रहे लोगों ने पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दरोगा और सिपाही लोगों ने लाठी और डंडों से पीट पीटकर घायल कर दिया तो वहीं होमगार्ड वहां से भाग निकला.  इसके बाद पुलिस ने 16 नामजद समेत 41 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. घटना के बाद पुलिस की एक बड़ी फोर्स ने दबिश देकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया और उसके बाद जो हुआ उसका वीडियो देख आप खुद हैरान रह जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.


बरेली में पुलिस वालों से हुई मारपीट


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमनगर पुलिस को बांके की छावनी में लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी. इस पर दरोगा शुभम चौधरी, कांस्टेबल मनीष और होमगार्ड दिनेश चंद्र मौके पर पहुंचे तो पाया कि 30-40 लोग शराब के नशे में धुत भीड़ लगाकर खड़े हैं. पुलिसकर्मियों ने लोगों से भीड़ लगाने का कारण पूछते हुए सभी लोगों से घर जाकर त्योहार मनाने को कहा, जिस लोग भड़क गए और पुलिस वालों पर हमला कर दिया, और गाली गलौज शुरू कर दी. इसके बाद करीब 9 लोगों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया. जिसमें दरोगा और सिपाही घायल हो गए तो वहीं होमगार्ड भाग निकला. इसके बाद जो हुआ वो ज्यादा हैरान करने वाला था.






यह भी पढें: पाकिस्तान के कराची में है ये 'छोटा बिहार', दाल कचौड़ी से लेकर बोटी तक का वीडियो वायरल


पुलिस वालों ने कस कर लिया बदला


दरअसल, पुलिस वालों की पिटाई के बाद थाने से पूरी फोर्स गई और आरोपियों को गिरफ्तार करके चौकी ले आई. सोशल मीडिया वीडियो का दावा है कि यहां पर आरोपियों की पुलिस वालों ने जमकर पिटाई की, इसके बाद वीडियो बनाते हुए चौकी के बाहर इन लोगों का जुलूस भी निकाला. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में सभी आरोपी हाथ जोड़े माफी मांग रहे हैं और लंगड़ाते हुए हवालात से बाहर निकल रहे हैं. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यूजर्स वीडियो को लेकर जमकर मजे ले रहे हैं.


यह भी पढें: इस पहेली को सुलझाने में घूम जाएगा दिमाग, कहीं चक्कर खाकर गिर न पड़ें आप


यूजर्स ने ले लिए मजे


वीडियो को @ShadabSyd नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यूपी के बरेली का वीडियो है, बदमाश कितने खतरनाक हैं अंदाजा लगाइए. एक और यूजर ने लिखा..पुलिस के साथ गलत हुआ तो तुरंत कार्यवाही और आम जनता के साथ हो तो तारीख पे तारीख. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....जुआ खेलना बुरी बात है.


यह भी पढें: गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं