Madhya Pradesh में पुलिस जवान ने रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग को पीटा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
Madhya Pradesh News: सोशल मीडिया के माध्यम से एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप पुलिस जवान को एक बुजुर्ग की पिटाई करते हुए देख सकते हैं. वीडियो आईपीएस अधिकारी ने शेयर किया है.
Jabalpur Railway Station Viral Video: इस बात से हम सब वाकिफ हैं कि पुलिस (Police) का काम जनता की सेवा करना है. पुलिस का कर्तव्य होता है कि जनता की सुरक्षा की जाए और लोगों को किसी तरह के खतरे का सामना ना करना पड़े. हालांकि, कभी-कभी कुछ ऐसे दृश्य सामने आ जाते हैं, जिन्हें देख पुलिस से ही भरोसा उठ जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस का जवाब एक बुजुर्ग व्यक्ति को पीटते हुए दिख रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) का है. इस वीडियो को देख आपकी रूह कांप जाएगी. आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक नौजवान पुलिस वाला एक बुजुर्ग को बेरहमी से पीट रहा है. वह इतनी बेरहमी से पिटाई कर रहा कि देखने वाले भी चीख उठते हैं.
बेहद निंदनीय! जवान के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 29, 2022
ऐसी घटनाओं से #PublicPoliceFriendship बेहतर बनाने के लिए हो रहे व्यापक प्रयासों को गहरी चोट पहुँचती है. pic.twitter.com/5OKMPwiPAm
आईपीएस ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी Dipanshu Kabra ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन पर लिखा है- 'बेहद निंदनीय! जवान के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन होना चाहिए. ऐसी घटनाओं से #PublicPoliceFriendship बेहतर बनाने के लिए हो रहे व्यापक प्रयासों को गहरी चोट पहुँचती है.'
जवान को किया गया सस्पेंड
मिली जानकारी के अनुसार, शुरू में यह पता नहीं चल पाया था कि जवान रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) का है या फिर मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Paradesh Police) का. बाद में इसकी पहचान मध्य प्रदेश पुलिस के जवान के रूप में हुई है. वहीं अब इसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Flood In UAE: सऊदी अरब में 27 साल बाद हुई मूसलाधार बारिश, हर तरफ सिर्फ तबाही ही तबाही
ये भी पढ़ें- Trending: आर्थिक दिवालिया! भैसों से भी कम कीमत पर शेरों को बेच रहा पाकिस्तान