बहन की शादी के लिए पुलिस वाले ने बनवाया अनोखा कार्ड, शादी में जरूर आना की जगह लिख दी ये अजीब बात
Viral Wedding Card: इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का एक ऐसा कार्ड वायरल हो रहा है जो अपने आप में यूनिक है चलिए जानते हैं क्या अलग बात है वायरल हो रहे शादी के कार्ड में .
![बहन की शादी के लिए पुलिस वाले ने बनवाया अनोखा कार्ड, शादी में जरूर आना की जगह लिख दी ये अजीब बात Policeman sister wedding card goes viral, know what strange thing was written on it बहन की शादी के लिए पुलिस वाले ने बनवाया अनोखा कार्ड, शादी में जरूर आना की जगह लिख दी ये अजीब बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/49edd3f873cea71540011b4bcca00d871713600020755907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Wedding Card: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह की चीजें देखने को मिल जाती है. और जब शादियों का सीजन चल रहा हो तो फिर आपको बहुत सी अजीब तरह की चीजें भी देखने को मिलती हैं. कहीं शादियों में कोई अजीब सा डांस कर रहा होता है.
तो कहीं दूल्हा दुल्हन से कोई ऐसी हरकत हो जाती है. जो वायरल हो जाती है. तो कहीं बाराती कुछ ऐसा कर देते हैं. जो सोशल मीडिया पर छा जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी का एक ऐसा कार्ड वायरल हो रहा है जो अपने आप में यूनिक है चलिए जानते हैं क्या अलग बात है वायरल हो रहे शादी के कार्ड में .
शादी कार्ड पर लिखवाया मतदान करें
भारत में इन दिनों लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है. भारत में 18वीं लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होने हैं. जिनका पहला चरण कल यानी 19 अप्रैल को पूरा हो चुका है. चुनावों के इस दौर में के शादी का सीजन भी चल रहा है. इस दौरान लोगों को भी खूब क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिल रहा है. मध्य प्रदेश के दमोह से एक ऐसा ही अनोखा शादी का कार्ड वायरल हो रहा है.
जहां एक पुलिस वाले ने अपनी बहन की शादी के कार्ड पर आम जनता के लिए एक खास संदेश लिखवाया है. आरक्षक मनीष सेन ने अपनी बहन की शादी कार्ड पर लिखवाया है कि 'सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें.' मनीष सेन बताया कि उनकी बहन ने ऐसा करने के लिए उन्हें कहा था.
लोग कर रहे हैं इस काम की तारीफ
जब क्षेत्र के लोगों को मनीष सेन के इस काम का पता चला तो लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. ने मतदान करने का मतलब सिर्फ बटन दबाकर वोट डालना ही नहीं होता. बल्कि मतदान एक जिम्मेदार नागरिकता कर्तव्य होता है कि वह सही सरकार चुनने में देश के बाकी नागरिकों का सहयोग करें. मनीष सेन के इस काम की सराहना उनके थाने के आला अफसरों ने भी की है.
यह भी पढ़ें: Video: 'कोई बड़ा अधिकारी आए तो...', UPSC क्लियर करने के बाद पापा के ऑफिस पहुंचा बेटा, यूं दिया सरप्राइज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)