Social Media Viral Video: बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने पर अक्सर लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जाता है. हाल ही में हुई एक घटना में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. देखते ही देखते इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा. दरअसल, एक ट्रेन में पुलिसकर्मी बिना टिकट के सवार हो गया. इसके बाद टीटीई ने उसे रंगों हाथों पकड़ लिया और खूब खरी-खोटी सुनाई.



एक्स अकाउंट "घर के कलेश" ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. इस  वीडियो में पुलिस अधिकारी बिना टिकट के यात्रा करते नजर आ रहा है. इसके बाद टीटीई उसे उठाने की कोशिश करता है लेकिन पुलिसकर्मी अपनी सीट पर जमा रहता है. थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी को ट्रेन से बाहर निकालने का आदेश दिया जाता है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब तक 41 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, लोग पुलिसकर्मी पर अपने पद का फायदा उठाने का भी आरोप लगा रहे हैं. लोग इस बात से भी नराज हैं कि पुलिसकर्मी ईमानदार नहीं है और वह बात को टालने की कोशिश कर रहा है. वहीं, टीटीई उनकी गलती बताने की कोशिश कर रहे हैं. 


लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

वीडियो देखकर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. लोग पुलिसकर्मी के कारनामे को गलत ठहरा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पुलिसकर्मी ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया.' एक और यूजर ने लिखा, 'कहीं भी जाओ, टिकट तो लेना ही पड़ेगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस पुलिसवाले को सस्पेंड करो, अपने पद का गलत फायदा उठा रहा है.'







ये भी पढ़ें-


Video: मर गया था गिरगिट, लेकिन शख्स ने CPR देकर बचाई जान, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो