Trending Video: लेम्बोर्गिनी कार की कीमत में लोगों की कई सारी सपनों की कार आ सकती है. करोड़ों में आने वाली इस कार का अलग ही क्रेज है. यह क्रेज अब सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि पुलिस में भी बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां दुबई की पुलिस लेम्बोर्गिनी से चालान काटती है तो वहीं बेंगलुरु की पुलिस लेम्बोर्गिनी का चालान काट रही है. लेकिन कार को देखकर पुलिस वाले चालान छोड़ इसके साथ शो ऑफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की. जहां ट्रैफिक पुलिस लेम्बोर्गिनी कार के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रही है.


लेम्बोर्गिनी के साथ फोटो खिंचवाने लगा पुलिस वाला


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देश की आईटी राजधानी बेंगलुरु का है, जहां ट्रैफिक पुलिस कथित तौर पर चेकिंग के लिए रोकी लेम्बोर्गिनी कार को अपने शो ऑफ के लिए इस्तेमाल किया. कार का मालिक भी पुलिस को कार के साथ सेल्फी लेने में पूरी मदद करता हुआ दिख रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में पहले तो पुलिस वाला दरवाजा खोलकर फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहा है, इस दौरान वो अपने साथ ड्यूटी कर रही एक महिला कांस्टेबल को फोन देता है और उससे फोटो खींचने के लिए कहता है.






यह भी पढ़ें: कनाडा में नौकर और वेटर बनने के लिए कतार में खड़े हजारों भारतीय छात्र, हैरान करने वाला वीडियो हो रहा वायरल


कार मालिक ने कार के अंदर बैठाया


महिला कांस्टेबल जब पुलिस वाले का फोटो खींच रही होती है तो कार का मालिक पुलिस वाले को कार के अंदर बुला लेता है, ऐसे में कार में बैठने के बाद पुलिस वाले के चेहरे पर अलग ही चमक होती है और वो कहता है कि मुझे कार में बैठना ही नहीं आ रहा है. इसके बाद कार का मालिक बोलता है कि इस कार को हर कई पसंद करता है. इसके बाद पुलिस वाला कार के अंदर बैठकर अपनी तस्वीर खींचवाता है.


यह भी पढ़ें: बिल गेट्स की कंपनी का ब्रैंड एंबेसडर बन गया डॉली चायवाला? जान लें क्या है वायरल हो रहे दावे का सच


यूजर्स ने लिए मजे


वीडियो को saboonishant नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 1 लाख 83 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक भी किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हमें इसी तरह के पुलिस अफसर चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...कोई चालान नहीं, केवल फोटो खिंचवाना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पुलिस वाले को कुछ ज्यादा ही खुशी हो रही है.


यह भी पढ़ें: छत से कूदे जाल में अटके महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, वीडियो वायरल होने के बाद लोग ले रहे मजे